शायद ही खेलूँ अगला विश्वकप-सचिन

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2011 (21:27 IST)
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने सोमवार को साफ तौर पर कहा कि उनका निकट भविष्य में एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है और वे अब अपने खेल का पहले से भी ज्यादा मजा ले रहे हैं। हालाँकि उन्होंने कहा कि वे शायद ही अगला विश्वकप खेल पाएँ।

तेंडुलकर ने कहा कि संन्यास के बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं है और वे सभी को बताकर यह ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास के बारे में सोचा नहीं है। यदि मैं कभी इसके बारे में सोचूँगा तो इसमें छिपाने की बात नहीं है। मैं सभी को खुलकर बताऊँगा। फिलहाल मैं खेल का मजा ले रहा हूँ। क्रिकेट का जुनून मेरे भीतर अभी भी है। खेल के लिए प्यार जिंदा है। करियर इतना लंबा होने के कारण कोई बदलाव नहीं आने वाला। अब तो मुझे खेलने में और भी मजा आ रहा है।

यह पूछने पर कि पाँच साल बाद वह खुद को कहाँ देखते हैं, तेंडुलकर ने कहा कि पता नहीं लेकिन मैं तब भी सचिन तेंडुलकर ही रहूँगा। मुझे नहीं लगता कि मैं अगला विश्वकप खेलूँगा, लेकिन अभी तो खेलने में मजा आ रहा है और मैं वह मजा लेना चाहता हूँ।

यह पूछने पर कि मौजूदा और अतीत की टीमों में क्या फर्क है, उन्होंने कहा कि इस टीम में कई मैच विनर हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। टीम काफी संतुलित है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या