स्पिन आक्रमण पर अडिग रहेंगे : स्मिथ

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2011 (22:20 IST)
दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में तेज गेंदबाजों को छोड़कर स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा जताया है और कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल में भी यही रणनीति सकारात्मक परिणाम देगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने रणनीति के तहत तेज गेंदबाजी के बजाय स्पिन पर ज्यादा जोर देने का फैसला किया था, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ जबकि उनके पास डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे शानदार तेज गेंदबाज मौजूद हैं। स्मिथ ने लीग चरण के दौरान ऑफ स्पिनर जोहान बोथा और बाएँ हाथ के स्पिनर रोबिन पीटरसन को नई गेंद सौंपी।

यह कदम उनके लिए लाभकारी साबित हुआ क्योंकि पीटरसन ने अब तक 14 विकेट चटकाए हैं जबकि तीसरे स्पिन गेंदबाज लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

स्मिथ ने कहा हमारे तीन स्पिनरों में एक चीज दिलचस्प है कि वे एक दूसरे से काफी अलग हैं। इन सभी ने अलग अलग वक्त विभिन्न भूमिकाएँ अदा की हैं, लेकिन यह टीम के लिए अच्छी साबित हुई हैं। उन्होंने कहा इमरान हमारे लिए निश्चित रूप से अधिक आक्रामक विकल्प है। उसका टीम में शामिल होना बतौर कप्तान मेरे लिए फायदेमंद रहा है।

स्मिथ ने कहा पीटरसन काफी लंबे समय तक हमारे साथ है लेकिन क्रिकेटर के तौर पर उस पर लोगों ने भरोसा जताना अब ही शुरू किया है। इसी भरोसे के कारण वह खुद पर विश्वास करने लगा है। उन्होंने स्वीकार किया कि अब स्पिनर भी यहां इन पिचों पर अभी प्रतिभा का इस्तेमाल करने के मद्देनजर खेलने के लिए उत्साहित हैं।

स्मिथ ने कहा स्पिनर विशेषकर दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर यहाँ गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं। घरेलू सरजमीं पर उन्हें पिचों से इतनी मदद नहीं मिलती। उन्हें हालाँकि लगता है कि टीम में सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अब तक मिली सफलता में योगदान दिया है, जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप बी में छह मैचों में पांच जीत से शीर्ष पर रही।

लेकिन स्मिथ ने स्वीकार किया कि सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए अंतिम एकादश में उन्हें शामिल नहीं करना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा चयन हमेशा कठिन होता है और जब खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा हो तो यह और भी मुश्किल हो जाता है।

स्मिथ ने कहा कि हम विश्वकप जीतने के लिए चार या पाँच खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन बार सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है लेकिन अभी तक विश्वकप ट्रॉफी हासिल नहीं कर सकी है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक

INDvsNZ क्या धनतरेस पर न्यूजीलैंड को हरा कर टीम इंडिया ला पाएगी फैंस के चेहरे पर मुस्कान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान