केविन पीटरसन घमंडी नहीं : डि काक

Webdunia
शुक्रवार, 2 मई 2014 (01:08 IST)
FILE
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलने का पूरा आनंद ले रहे हैं और कप्तान केविन पीटरसन की जो छवि बनाई गई है उन्होंने इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को उससे पूरी तरह भिन्न पाया।

डि काक ने डेयरडेविल्स के अभ्यास सत्र से इतर पत्रकारों से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरी इस आईपीएल से पहले कभी केपी से बात या मुलाकात नहीं हुई थी। लोगों ने उनके अहंकार को लेकर काफी बातें की है लेकिन मैंने उनमें ऐसा कुछ नहीं देखा। इसलिए लोग जब उनके बारे में ऐसी बातें करते हैं तो मैं नहीं जानता कि उनका मतलब क्या होता है।’

उन्होंने कहा, ‘केपी मैदान पर काफी आक्रामक दिखते हैं क्योंकि कप्तान को अपने खिलाड़ियों को चौकन्ना रखना होता है।’ डि काक ने स्वीकार किया कि वह पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की तुलना में डेयरडेविल्स के साथ अधिक सहज महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘जब आपके आसपास जाने पहचाने चेहरे हों तो मदद मिलती है। मैं गैरी कर्स्टन और सहायक कोच रोब वाल्टर्स के रहने से काफी सहज महसूस करता हूं। भाग्यशाली हूं कि जिन लोगों को मैं जानता हूं वे मेरे आसपास हैं।’

डि काक ने कहा, ‘सनराइजर्स के सहयोगी स्टाफ में काफी ऑस्ट्रेलियाई थे। मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि मैं हैदराबाद में असहज था।’ (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया