भारत नहीं, सुपर 4 में जाने वाली पहली एशियाई टीम है अफगानिस्तान, बांग्लादेश पर जीत के बाद सदमे में बड़ी टीमें

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2022 (13:18 IST)
शारजाह: अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह ज़ादरान (43 नाबाद) और इब्राहीम ज़ादरान (42 नाबाद) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश को एशिया कप 2022 में मंगलवार को सात विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह बनायी।

सुपर 4 में प्रवेश करने वाली पहली टीम अफगानिस्तान की जीत कोई तुक्का नहीं है। दो बड़ी जीतों के बाद अब सुपर 4 की आने वाली संभावित टीमें भारत पाकिस्तान इस टीम से बेहद सजग रहेगी और हल्के में नहीं लेगी।

मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद नईम (06), अनामुल हक़ (05) और कप्तान शाकिब अल हसन (11) को महज 24 रन के अंदर पवेलियन लौटा गिया। इसके कुछ देर बाद राशिद खान ने मोर्चा संभालते हुए विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को एक रन के स्कोर पर आउट किया। अफीफ हुसैन (12) ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन राशिद खान ने उन्हें आउट कर 53 रन पर आधी बांग्लादेश टीम को पवेलियन लौटा दिया।

महमुदुल्लाह भी 27 गेंदों पर 25 रन की विस्मरणीय पारी खेलकर राशिद का शिकार हुए।बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी मोसद्देक और मेहदी हसन के बीच सातवें विकेट के लिये 38 रन की हुई। मोसद्देक ने 31 रन पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 48 रन की सराहनीय पारी खेली, जबकि मेहदी हसन ने रनआउट होने से पहले 14(12) रन बनाये।

अफगानिस्तान के लिये 128 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहा। कप्तान शाकिब ने बांग्लादेशी गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए पांचवें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (11) को आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी।

इब्राहीम ने जहां 41 गेंदों पर 42 रनों की संयम भरी पारी खेली, वहीं नजीबुल्लाह ने 17 गेंदों पर 252.94 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाये और मोसद्देक की गेंद पर छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया।

इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला श्रीलंका या बांग्लादेश से होगा।उल्लेखनीय है कि मोहम्मद नबी की टीम एशिया कप 2022 के पहले मैच में श्रीलंका को भी आठ विकेट से मात दे चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख