Asia Cup में India vs Pakistan मैच हो सकता है कैंसिल?

2 तारीख को मजा हो सकता है किरकिरा

Webdunia
गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (18:58 IST)
एशिया कप Asia Cup में सबकी नजरें भारत पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई हैं। दोनों ही देशों के फैंस उच्च श्रेणी का क्रिकेट देखने के लिए लालयित हैं। लेकिन एक बुरी खबर दोनों ही देशों के फैंस को परेशान किए हुए है। ऐसा अनुमान है कि 2 तारीख को मैच का मजा बारिश खराब कर सकती है।

गौरतलब है कि पिछली बार भी जब भारत पाकिस्तान का मुकाबला टी-20 विश्वकप में मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था तब भी बारिश की संभावना थी लेकिन फैंस की प्राथना कबूल हो गई और एक बार भी बारिश के कारण मैच में बाधा नहीं आई।

श्रीलंका के स्थानीय मौसम विभाग की मानें तो 2 सितंबर शनिवार को पल्लकेले में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मैच में 90 फीसदी बारिश आने की संभावना है। हालांकि यह बारिश इतनी आती है कि मैच ही धुल जाए या फिर इतनी आती है कि थोड़ी देर ही व्यवधान पड़े, या फिर इतनी आती है कि कुछ ओवर कटे यह कहा नहीं जा सकता।

फिलहाल जहां भारत और पाकिस्तान का मैच होना है वहां अभी मेजबान और गत विजेता श्रीलंका बांग्लादेश के साथ मैच खेल रहा है और अभी तक बारिश का कोई भी नामों निशान नहीं है। दोनों देशों के फैंस सहित प्रसारक भी यह ही चाहेंगे कि मैच बारिश के कारण नहीं धुले अन्यथा व्यवसायिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख