Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शास्त्री को उम्मीद पाक के खिलाफ कोहली का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा यादगार (Video)

हमें फॉलो करें शास्त्री को उम्मीद पाक के खिलाफ कोहली का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा यादगार (Video)
, मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (17:33 IST)
बेंगलुरु: भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि अगर विराट कोहली एशिया कप के पहले मैच में अर्द्धशतक बनाते हैं तो बाकी के टूर्नामेंट के लिये ‘सबके मुंह बंद हो जाएंगे।’

शास्त्री ने एशिया कप से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ वह अब शांत दिमाग के साथ वापस आयेंगे। आप मैदान से दूर रह चुके हैं। अब आप लय में आने की कोशिश करेंगे। अगर आप पहले मैच में 50 रन बनाते हैं तो बाकी के टूर्नामेंट के लिये सबके मुंह बंद हो जाएंगे। ”

कोहली पांच हफ्ते के आराम के बाद 28 अगस्त को एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करेंगे, जो उनका 100वां टी20 मुकाबला भी होगा। वह भारत के वेस्ट इंडीज़ और ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम में शामिल नहीं हुए
थेे।

कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं और टी20 टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं।शास्त्री ने कहा कि सभी खिलाड़ी खराब समय से गुज़रते हैं और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से आराम लेने से कोहली को अपनी गलतियों पर विचार करने का समय मिला होगा।
शास्त्री ने कहा, “ यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। बड़े खिलाड़ियों को जागने में समय लगता है। उन्हें ब्रेक की आवश्यकता होती है। मानसिक थकान विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी हो सकती है। विश्व क्रिकेट में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो बुरे दौर से न गुज़रा हो। मुझे विश्वास है कि (विराट का) यह विराम सिर्फ शरीर के लिये नहीं बल्कि विचार करने के लिये भी है। उन्होंने इस पर विचार किया होगा कि वह क्या बेहतर कर सकते थे। ”
विराट 28 अगस्त को आलोचकों को शांत करना चाहेंगे। उन्हें धुर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 77.75 की औसत से 311 रन बनाये हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेन स्टोक्स ने डॉक्यूमेंट्री में खोले कई राज, अगले साल है यह प्लान (Video)