Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशिया कप से पहले इस कमजोरी पर रोहित शर्मा ने किया काम, नेट प्रैक्टिस का वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें एशिया कप से पहले इस कमजोरी पर रोहित शर्मा ने किया काम, नेट प्रैक्टिस का वीडियो हुआ वायरल
, सोमवार, 28 अगस्त 2023 (13:46 IST)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने Asia Cup एशिया कप की तैयारी के लिये आयोजित शिविर में अभ्यास के दौरान वामहस्त तेज़ गेंदबाज अनिकेत चौधरी के खिलाफ जमकर पसीना बहाया।भारतीय टीम के 18 खिलाड़ी एशिया कप की तैयारी के लिये अलूर में स्थित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के थ्री ओवल्स कैंपस में एक शिविर में शामिल हुए हैं। अनिकेत को इस शिविर में नेट्स में गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज बीते कुछ वर्षों में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे संघर्ष करते नज़र आये हैं, जिनमें कप्तान रोहित का नाम भी शामिल है। एकदिवसीय क्रिकेट में जहां रोहित की बल्लेबाजी औसत 48.7 है, वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे यह 31.3 हो जाती है।

इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने कहा कि रोहित को बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ मिड-ऑन और मिड-ऑफ की तरफ खेलने का अभ्यास करना चाहिये।

बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "किसी को उस कोण से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलता क्योंकि ज्यादातर टीमों के पास दाएं हाथ के गेंदबाजों की जोड़ी होती है। यह कोण हालांकि बहुत महत्वपूर्ण है कि क्योंकि जब एक बाएं हाथ का गेंदबाज स्टंप के करीब से गेंदबाजी करता है और गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिये अंदर की ओर आती है। गेंदबाज पर आक्रामक होने के लिये सिर को स्थिर रखना चाहिये और मिड-ऑफ एवं मिड-ऑन/मिड-विकेट क्षेत्रों के बीच रन बनाने के बारे में सोचना चाहिये।"

उन्होंने कहा, "बल्लेबाज को उस कोण से होने वाली गेंदबाजी के खिलाफ बेहतर स्थिति में आने का मौका मिलेगा। बल्लेबाज को सीखने की जरूरत है कि बाएं हाथ की गेंदबाजी के खिलाफ कहां रन बनाये जा सकते हैं और बल्लेबाज को किन पहलुओं पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसलिए, अभ्यास के दौरान रोहित इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे होंगे।” इस बीच, स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने नेट्स में स्पिनरों के खिलाफ जमकर आक्रामक बल्लेबाजी की।
भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, जबकि एशियाई टूर्नामेंट के फौरन बाद आठ अक्टूबर को उसे एकदिवसीय विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीरज नदीम की दोस्ती, 35 CM पीछे रहे पाक प्रतिद्वंदी को भारतीय ध्वज के साथ किया खड़ा (Video)