क्या Asia Cup में रोहित करेंगे नेपाल टीम की कप्तानी?

एशिया कप में पहली बार खेलने वाली नेपाल ने की टीम घोषित

Webdunia
बुधवार, 16 अगस्त 2023 (12:45 IST)
Asia Cup एशिया कप में पहली बार खेलेने जा रही नेपाल टीम की कप्तानी रोहित के हाथ में दी गई है। एशिया कप में भारत की कप्तानी भी रोहित शर्मा ही कर रहे हैं और नेपाल की टीम की कप्तानी भी रोहित नाम के खिलाड़ी को मिली है।नेपाल ने आलराउंडर रोहित पाउदेल की अगुवाई में सोमवार को आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें दिल्ली कैपिट्स के पूर्व स्पिनर संदीप लामिचाने भी शामिल हैं।

नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की और कहा कि टीम पाकिस्तान में एक हफ्ते के तैयारी शिविर में भी हिस्सा लेंगी जिसमें वह पाकिस्तान की टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी।एशिया कप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जायेगा जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी।

नेपाल को ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। गौरतलब है कि नेपाल ने मई महीने की शुरुआत में एसीसी पुरुष प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सात विकेट से हराकर एशिया के शीर्ष क्रिकेट आयोजन एशिया कप में पहली बार जगह बना कर इतिहास रचा था।यूएई ने इस वर्षाबाधित मैच में नेपाल के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा था। नेपाल ने 17 वर्षीय गुलशन कुमार (84 गेंद, 67 रन) के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से यह लक्ष्य तीन विकेट गंवाकर 30.3 ओवर में हासिल कर लिया था।इसके अलावा नेपाल ने जिम्बाब्वे में खेले गए वनडे विश्वकप क्वालिफायर में भी भाग लिया था लेकिन वहां टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा।


सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख