पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज हुआ एशिया कप से बाहर, भारत के इस पेसर को आया बुखार

Webdunia
शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (19:26 IST)
दुबई: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रविवार को यहां एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

शाहीन शाह अफरीदी और वसीम जूनियर के बाद दहानी टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्होंने हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत की। उनकी निगरानी की जा रही है लेकिन मेडिकल टीम शायद 48 से 72 घंटों के बाद स्कैन कराने का फैसला करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दहानी टीम के साथ हैं लेकिन उनकी स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि वह टूर्नामेंट के शेष मैचों में नहीं खेल पायेंगे। उन्हें उचित रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी।’’

 पिछले रविवार को भारत के खिलाफ 11वें क्रम पर बल्ले से उपयोगी पारी खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में छह की इकॉनमी रेट से रन दिये है और इस दौरान एक विकेट लिया है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफ़रीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। शाहनवाज़ दहानी ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में हुए पहले मैच में चार ओवर डालकर 29 रन दिये थे। जबकि हांगकांग के खिलाफ दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट भी झटका था। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम 0730 बजे शुरू होगा।

टीम में दहानी की जगह लेने के लिए पाकिस्तान के पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन और हसन अली के अलावा स्पिनर उस्मान कादिर का विकल्प है।

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत से पांच विकेट से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

इस सूत्र ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा युवा तेज गेंदबाजों के अचानक चोटिल होने से चिंतित हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘वह चिंतित है क्योंकि सभी गेंदबाज 20 साल के आस-पास के हैं। वह शाहीन को घुटने की चोट के इलाज के लिए इंग्लैंड भेजने का फैसले में देरी से भी खुश नहीं है।’

इसके साथ ही भारत के गेंदबाजी कैंप से भी बुरी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक आवेश खान को वायरल फीवर हो गया है।

हालांकि आवेश खान के दोनों ही मैच साधारण रहे हैं लेकिन टीम को अब इस खबर के बाद संयोजन की चिंता सता रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख