भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेटों से रौंदकर जीता आठवां एशिया कप खिताब

Webdunia
रविवार, 17 सितम्बर 2023 (18:02 IST)
INDvsSLभारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज की जोड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल ने बिना पसीना बहाए गत विजेता और मेजबान श्रीलंका को 10 विकेटों से हराकर टीम इंडिया की झोली में आठवां एशिया कप डाल दिया।51 रन के लक्ष्य को इस जोड़ी ने महज 6.1 ओवरों में ही पूरा कर लिया।

इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को महज 50 रनों पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों को मिले। श्रीलंका सिर्फ 15.2 यानि कि 92 गेंद खेल पाई। 

यह भारत का आठवां एशिया कप खिताब है। श्रीलंका ने 7 तो पाकिस्तान ने 2 एशिया कप जीते हैं। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह दूसरा एशिया कप जीता है। ऐसा करने वाले रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे कप्तान हैं। हालांकि 2 एकदिवसीय प्रारुप के एशिया कप जीतने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान हैं।

मोहम्मद सिराज (21 रन पर छह विकेट) और हार्दिक पंड्या (तीन रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को गत विजेता श्रीलंका को दस विकेट से रौंद कर आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

एशिया कप समेत एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत को पांच साल के अंतराल के बाद एशिया कप की चमचमाती ट्राफी अपने घर लाने का मौका मिला है। इससे पहले वर्ष 2018 में भारत ने एशिया कप जीता था।

इस ऐतिहासिक जीत का सेहरा करिश्मायी गेंदबाज हैदराबाद के मोहम्मद सिराज के सिर पर बंधा जिन्होने अपनी लहराती गेंदों से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया और मेजबान टीम 15.2 ओवर के खेल में महज 50 रन ही बना सकी। इसके साथ ही करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सिराज सबसे तेज गति से एक दिवसीय 50 विकेट लेकर चौथे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं।

जवाब में भारत के इशान किशन (23) और शुभमन गिल (27) ने औपचारिकता निभाते हुये 6.1 ओवर में 51 रन बना कर भारत के नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज करा दी। एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुये यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने सबसे ज्यादा आठ बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत की यह जीत अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये संजीवनी साबित होगी। कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुये लक्ष्य का पीछा करने का मौका शुभमन गिल के साथ युवा इशान किशन को दिया जो तेज गति से खेलते हुये कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे।

क्रिकेट के दीवानो द्वारा दिये गये उपनाम मियां मैजिक यानी मोहम्मद सिराज के करिश्माई प्रदर्शन से आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच श्रीलंका की बल्लेबाजी के कब्रगाह बन गयी। हल्की बरसात के कारण करीब 40 मिनट की देरी से शुरू हुये मैच में सिराज ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये अपने दूसरे ओवर में एक के बाद एक चार विकेट (पथुम निसंका,सदीरा समराविक्रमा,चरिथ असलंका,धनजंय डिसिल्वा) चटका कर श्रीलंका को मुश्किलों के दलदल में धकेल दिया। इस दलदल से फंसी श्रीलंका की पारी ने छटपटाते हुये 15.2 ओवर के खेल में 50 रन पर दम तोड़ दिया। यह स्कोर एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर है जबकि एशिया कप के इतिहास में यह किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।

श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाये जबकि महीश थीझणा के स्थान पर टीम में लिये गये दुसान हेमंता 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। सिराज को दूसरे छोर पर जसप्रीत बुमराह (23 रन पर एक विकेट) और हार्दिक पंडया का भरपूर साथ मिला। अपने पहले ही ओवर में बुमराह ने कुसल परेरा को शून्य पर आउट कर मेजबान टीम पर दवाब बनाया जबकि बाद में पंड्या ने दुनिथ वेल्लालगे (13),प्रमोद मदुशन (1) और मथीसा पथिराना (0) को सस्ते में चलता कर टीम इंडिया को अपना आठंवा एशिया कप खिताब जीतने का जश्न मनाने का मौका दे दिया।

श्रीलंका के आठ बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई के स्थान पर नहीं ले जा सके जिनमें पांच तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

जीत के बाद राशिद खान की दिल छू लेने वाली Speech हो रही है वायरल (Video)

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे घुड़सवार अनुष अग्रवाल

AFGvsBAN: जीता हुआ मैच हारने पर बांग्लादेश के कप्तान ने मांगी फैंस से माफी

T20I के सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को करियर की अंतिम पारी में नहीं मिला 'Guard of Honor'

अफगानिस्तान की जीत पर तालिबान के विदेश मंत्री ने राशिद खान को वीडियो कॉल पर बधाई दी [VIDEO]

अगला लेख