INDvsPAK मैच में टॉस जीतना होगा बेहद अहम, ऐसा रहा है एशिया कप में आमने सामने का रिकॉर्ड

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (18:45 IST)
श्रीलंका में पल्लकेल होने वाले Asia Cup एशिया कप में INDvsPAK मैच में टॉस एक बहुत अहम भूमिका निभाने वाला है। कल जिस पिच पर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मैच हुआ था, उसे भारत और पाकिस्तान की टीमें देख रही थी।

बांग्लादेश के 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने असलंका (नाबाद 65 रन, 92 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) और समरविक्रम (54 रन, 77 गेंद, छह चौके ) के बीच चौथे विकेट की 78 रन की साझेदारी की बदौलत 11 ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान दासुन शनाका 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की टीम नजमुल हुसैन शंटो (89) के अर्धशतक के बावजूद तेज गेंदबाज पथिराना (32 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 42.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई।

इस मैच से यह पता चल गया कि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होेने वाले इस मैच में टॉस की बहुत महत्ता है। कल भी जो टॉस जीतेगा आधी से ज्यादा बाजी उसके हाथ में हो जाएगी।

स्पिन और तेज गेंदबाजी के मुफीद है पिच

पल्लेकल के इस स्टेडियम में कल बांग्लादेश के बल्लेबाजों को  ना  ही तेज और ना ही स्पिन गेंदबाजी समझ में आ रही थी। हालांकि बांग्लादेश और भारत के बल्लेबाजों में स्तर का बहुत अंतर है लेकिन यह कहा जा सकता है कि पहले बल्लेबाजी कर भारत या पाकिस्तान मुश्किल में आ सकता है।

शाम को मिल सकती है बल्लेबाजी में मदद

दूसरी पारी के पहले 10 ओवरों में भी स्विंग गेंदबाजों को बहुत मदद मिलने की संभावना है। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। कल भी शुरुआती 2 विकेट गिरने के बाद सदीरा समरविक्रम जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं उन्हें दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी भायी और फिर अर्धशतक जड़ा। चरिथ असलंका ने भी अर्धशतक जड़ा लेकिन उसके बावजूद दूसरे छोर से विकेटों का पतन होता रहा।

एशिया कप में भारत का पलड़ा पाक से थोड़ा ही भारी

एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी है लेकिन इतना भारी नहीं जितना विश्वकप में होता रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत 7 मैच जीत चुका है। जबकि पाकिस्तान की टीम को 5 मैचों में जीत हासिल हुई है।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमामुल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैयब ताहिर।

मैच का समय : दोपहर तीन बजे से।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संजय मांजरेकर ने ये क्या कह दिया? आए घेरे में, फैंस ने मुंबई लॉबी वाला कसा तंज

IND vs PAK : टीम संयोजन की खामियां दूर करके पाकिस्तान से भिड़ना होगा भारत को

हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद दिसंबर में होगी वापसी

मयंक की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका

हमें यह मैच भूलना होगा, अब हमारे लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है: जेमिमा रोड्रिग्स

अगला लेख