अरुणाचल की 3 महिला छात्रा खिलाड़ी अब शायद ही बन पाएंगी एशियाड का हिस्सा

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2023 (17:21 IST)
अरूणाचल प्रदेश की तीन महिला वुशु खिलाड़ियों की एशियाई खेलों में भागीदारी का मौका लगभग खत्म हो गया है जिन्हें चीन की सरकार द्वारा वीजा नहीं दिया गया था।एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने हालांकि रविवार को कहा कि वह अब भी मामले को देख रही है।

चीन द्वारा नेमान वांग्सू, ओनिलू टेगा और मेपुंग लामगू को वीजा नहीं दिये जाने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध स्वरूप हांगझोउ का अपना दौरा रद्द कर दिया।

वुशु प्रतिस्पर्धायें रविवार को शुरु हो गयी और लामगू अपनी महिलाओं की चांगक्वान स्पर्धा में शुरुआत नहीं कर (डीएनएस) सकीं जबकि टेगा का नाम भी महिलाओं की 52 किग्रा स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में नहीं था।

महिलाओं की चांगक्वान स्पर्धा का फाइनल सोमवार को है जिसमें वांग्सू को हिस्सा लेना था।

 ओसीए ने हालांकि कहा कि वह मामले को देख रहा है। उसके कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में हालांकि यह नहीं बताया कि ओसीए किस सरकार से बात कर रहा है।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पूर्व महासचिव सिंह ने कहा, ‘‘हम आयोजन समिति, राज्य और चीन सरकार को शानदार उद्घाटन समारोह के लिए बधाई देना चाहेंगे। यह शानदार समारोह था और हम इस तरह के कई समारोह का हिस्सा रह चुके हैं। पर यह सबसे खूबसूरत उद्घाटन समारोह था। ’’उन्होंने कहा कि खिलाड़ी उद्घाटन समारोह से काफी खुश थे।

भारतीय वुशु खिलाड़ी पुरुष चांगक्वान स्पर्धा में पांचवें और छठे स्थान पर रहे

 भारतीय वुशु खिलाड़ी सूरज सिंह मायांगलांबम और अंजुल नामेडो रविवार को यहां एशियाई खेलों में पुरुषों की चांगक्वान स्पर्धा में निराशाजनक रूप से पांचवें और छठे स्थान पर रहे।सूरज 9.730 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे, वहीं अंजुल 9.710 अंकों के साथ उनसे एक पायदान नीचे रहे।

चीन के पेइयुआन सन ने 9.840 के समग्र स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। इंडोनेशिया के एडगर जेवियर मार्वेलो और मकाऊ के ची कुआन सॉन्ग ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता।चांगक्वान मार्शल आर्ट प्रतियोगिता है जिसमें खुले हाथों का प्रयोग होता है। इसमें खिलाड़ी को उसकी चाल और तकनीक के आधार पर आंका जाता है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

सभी देखें

नवीनतम

ये और वो, रोहित शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के सामने बम्बइया अंदाज में आए नजर, वीडियो हुआ वायरल

Victory Parade : विराट कोहली रवींद्र जडेजा ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद दिया

रोहित ने विधानभवन में उड़ाई सूर्यकुमार यादव की खिल्ली, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नहीं रोक पाए हंसी

11 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी विश्व विजेताओं को इस राज्य सरकार से

अहंकार बीच में आ गया था, विराट कोहली ने प्रधानमंत्री मोदी से कही कुछ बड़ी बातें

अगला लेख
More