Asian Games 1 ही दिन में इन दो देशों की टीम को कबड्डी में रौंदा भारत ने

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (19:02 IST)
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने गुरुवार को ग्रुप ‘ए’ के चौथे और अंतिम मुकाबले में जापान को 56-30 हरा दिया है। इससे पहले तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ 50-27 से जीत दर्ज की थी।

इस जीत के साथ भारतीय कबड्डी टीम अपने ग्रुप ए के सभी चार मैचों में से चार जीतकर एशियन खेल 2023 कबड्डी सेमीफाइनल में जगह बनाने तक अजेय रही। चीनी ताइपे तीन जीत और भारत के खिलाफ एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहा। बंगलादेश और थाईलैंड ने अपनी एकमात्र जीत जापान के खिलाफ दर्ज की।

सात बार के चैंपियन भारत का सेमीफाइनल में दो बार के रजत पदक विजेता पाकिस्तान से मुकाबला होगा, वहीं चीनी ताइपे का सामना मौजूदा चैंपियन ईरान से होगा।

एशियाई खेल 2023 में कबड्डी में पुरुषों का सेमीफाइनल शुक्रवार को ज़ियाओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ियों को भी कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।

पवन सहरावत की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपनी चौथी जीत के दौरान जापान को कुल 5 बार ऑल-आउट किया, पहले हाफ में 3 बार और दूसरे हाफ में 2 बार ऑल-आउट किया।

कबड्डी मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल प्रदर्शन जारी रखा। भारत ने पहले हाफ में जापान की टीम को 3 बार ऑल-ऑउट और दो बोनस अंक हासिल करते हुए स्कोरशीट में कुल 35 अंक दर्ज किए। जबकि जापान की टीम ने 6 बोनस अंक हासिल करते हुए कुल 11 अंक दर्ज किए। दोनों ही टीमें इस दौरान कोई भी टेक्निकल और सुपर टैकल अंक हासिल नहीं कर सकीं। इसी के साथ पहला हाफ 35-11 के स्कोर पर समाप्त हुआ।

दूसरे हाफ में जापान ने वापसी करते हुए भारत को कड़ी टक्कर दी और लगातार बोनस अंक बटोरने का सिलसिला जारी रखा। इस बीच भारतीय टीम जापान को एक बार फिर ऑल-आउट करने में सफल रही।

जापानी खेमे से लगातार अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन भारत के डिफेंस ने अपना दबाव बनाए रखा। भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ दूसरे हाफ में 21 अंक हासिल किए, जबकि जापान ने 19 अंक दर्ज किए। भारत ने अंतत: जापान पर 56-30 से जीत दर्ज की।

ईरान, जिसने जकार्ता 2018 में सेमीफाइनल में भारत को हराया था, वह भारत के अलावा ग्रुप चरण में अजेय रहने वाली एकमात्र टीम थी। एशियन गेम्स 2023 में पुरुष कबड्डी का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।

इससे पहले भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने गुरुवार को ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

भारत तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज करते हुए एशियन गेम्स 2023 कबड्डी की ग्रुप ए अंक तालिका में भी शीर्ष स्थान पर है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम आज दोपहर ग्रुप ए के अपने चौथे मैच में जापान से भिड़ेगी। अगर जापान के ख़िलाफ़ भारत 74 अंकों से अधिक के अंतर से नहीं हारता है तो सेमीफाइनल में उसका मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा।

पवन सहरावत की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत में चीनी ताइपे की टीम को तीन बार ऑल-आउट किया, जबकि एक बार उन्हें ऑल-आउट का सामना करना पड़ा।

भारत बनाम चीनी ताइपे मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। कप्तान पवन सहरावत के रेड की मदद से भारत ने शुरुआती कुछ ही मिनट के बाद चीनी ताइपे को ऑल-आउट कर 10-2 की मज़बूत बढ़त हासिल की। इसके बाद सुरजीत ने भी भारत को लगातार कई टैकल प्वाइंट दिलाए और नवीन ने दो रेड में एक टच प्वाइंट और एक बोनस हासिल किया।

हालांकि, चीनी ताइपे की टीम ने पहले हाफ के ख़त्म होने से ठीक पहले कुछ अच्छे प्रयास किए। उन्होंने पहले पवन सहरावत को मैट से बाहर किया और फिर एक सुपर रेड करते हुए 4 अंक बटोरते हुए टीम को 12 अंक पर पहुंचा दिया।

वहीं, पहले हाफ की समाप्ति तक भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने 28-12 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई और पवन सहरावत एंड कंपनी ने चीनी ताइपे के खिलाफ 16 अंकों की बढ़त बरक़रार रखी।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही भारत को मैच में पहले ऑल-आउट का सामना करना पड़ा जब भारतीय खेमे में बचे एकमात्र खिलाड़ी सचिन को विरोधी टीम ने आउट किया, लेकिन भारत ने जल्द ही पलटवार करते हुए चीनी ताइपे को तीसरी बार ऑल-आउट कर स्कोर को 41-19 कर दिया।

इसके बाद एक सुपर रेड करते हुए सचिन ने टीम को तीन अंक और दिलाए। भारतीय टीम ने इसके बाद भी लगातार चीनी ताइपे पर दबाव बनाए रखा और अंततः 50-27 के स्कोर के साथ 23 अंकों के अंतर से मुकाबला जीत लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

सभी देखें

नवीनतम

अब हॉकी टीम देगी जश्न का मौका, पेरिस ओलंपिक से पहले कप्तान हरमनप्रीत की हुंकार

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

Victory Parade : खिलाड़ियों को देखने पेड़ पर छिपा बैठा था फैन, विराट-रोहित का रिएक्शन देखने लायक

T20I World Cup विजेता कप्तान और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के बीच में होगा यह दिलचस्प मुकाबला

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

अगला लेख
More