तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज विधानसभा चुनाव

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2016 (07:50 IST)
नई दिल्ली। तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में आज विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी करते हुए  बताया कि तमिलनाडु और केरल में करीब 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि पुड्डुचेरी में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव आयोग के महानिदेशक सुदीप जैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए  बताया कि केरल में शाम छह बजे तक 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि केरल में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। राज्य की 140 विधानसभा सीटों के लिए हुआ मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ।
 
जैन ने बताया कि केरल में 2.6 करोड़ मतदाता हैं और करीब एक लाख मतदान अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था। उन्होंने कहा कि केरल में 250 महिला प्रबंधन मतदान केन्द्र बनाए गए थे। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार चुनाव के दौरान इस राज्य से 24 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए।
         
तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के बारे में उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि तमिलनाडु में शाम पांच बजे तक 69.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। तमिलनाडु में 232 सीटों के लिए हुए मतदान में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख और मुख्यमंत्री जे जयललिता तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) अध्यक्ष एम करुणानिधि समेत कुल 3776 उम्मीदवारों का भाग्य बैलट बॉक्स में बंद हो गया। 
 
चुनाव आयोग ने धांधली और पैसे के लेन-देन की शिकायत मिलने के बाद अरावकुरिची और तंजावुर विधानसभा के लिए चुनाव स्थगित कर दिया। दोनों सीटों के लिए चुनाव 23 मई को होगा। 
        
तमिलनाडु में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ। चुनाव में 320 महिलाओं समेत कुल 3776 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। करुणानिधि जहां छठी बार मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद जता रहे हैं तो वहीं सुश्री जयललिता, द्रमुक के एमके स्टालिन, डीएमडीके के विजयकांत, पीएमके के अंबुमणि रामदास और भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष तमिझिसाई सुंदरराजन भी चुनाव में जीतने की उम्मीद जता रहे हैं।   
 
तमिलनाडु में मतदान के दौरान 4 मरे : तमिलनाडु में आज हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। 
              
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 70 वर्षीय एक बुजुर्ग श्रीनिवासन की मदुरै सेन्ट्रल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र पर मतदान के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह कॉर्पोरेशन स्कूल के मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए पंक्ति में खड़े थे। 
 
वहीं शिवगंगा जिले में ओक्कुर के एक मतदान केन्द्र पर 42 वर्षीय एक दिव्यांग व्यक्ति वेलमुरुगन को वोट डालने के बाद दिल का दौरा पड़ गया जिसमें उसकी मौत हो गई। मतदान केन्द्र से निकलने के बाद उन्होंने सीने में तकलीफ की शिकायत की। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
              
एक अन्य घटना विरुद्धनगर जिला के गोपालपुरम की है जहां एक 70 वर्षीय महिला मतदान के बाद अपने घर लौट रही थी कि अचानक वह सड़क पर गिर पड़ी। उसने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक उसके मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 38 वर्षीय एक महिला पर बिजली गिरने से मौत हो गई। वह अरियालुर जिला के पुडुकोडी गांव में मतदान के बाद घर लौट रही थी। 
              
शिवगंगा जिले में करईकुड्डी विधानसभा क्षेत्र के कोट्टूर के एक मतदान केन्द्र की छत गिर जाने से दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गई। यह घटना तब हुई जब सभी मतदाता वोट डालने के लिए पंक्ति में खड़े थे। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

संभल के बाद वाराणसी में भी मिला 250 साल पुराना मंदिर, काशीखंड में भी उल्लेख

LIVE: वन नेशन, वन इलेक्शन पर लोकसभा में हंगामे के आसार, भाजपा, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

कनाडा में संकट में ट्रूडो सरकार, डिप्टी पीएम के इस्तीफे के बाद खालिस्तानी नेता ने बढ़ाई मुश्किल

अमेरिका में 15 साल की लड़की ने स्कूल में चलाई गोलियां, शूटर समेत 5 की मौत

Year Ender 2024 : 2024 की Hottest Car जिन्होंने मचाई भारत में धूम, सस्ती के साथ फीचर्स भी दमदार

अगला लेख