Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Astrology LaL Kitab 2020 : शर्तिया इस वर्ष आपका कालसर्प दोष होगा समाप्त

हमें फॉलो करें Astrology LaL Kitab 2020 : शर्तिया इस वर्ष आपका कालसर्प दोष होगा समाप्त

अनिरुद्ध जोशी

, बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (15:38 IST)
वैसे लाल किताब के विशेषज्ञ काल सर्प दोष को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं, क्योंकि यह हर किसी की कुंडली में होता ही है। फिर भी यदि आपको लगता है कि काल सर्प दोष है तो लाल किताब के ये 12 उपाय आजमाकर निश्‍चिंत हो जाएं।
 
 
ज्योतिषियों ने काल सर्प दोष के 12 मुख्य प्रकार बताएं हैं:- 1. अनंत, 2. कुलिक, 3. वासुकि, 4. शंखपाल, 5. पद्म, 6. महापद्म, 7. तक्षक, 8. कर्कोटक, 9. शंखनाद, 10. घातक, 11. विषाक्त और 12. शेषनाग।
 
 
अब यदि राहु या केतु किसी भी खाने, भाव या घर में बैठे हैं और किसी भी स्थिति में हो तो उनके लाल किताब के अनुसार 12 उपाय बताए गए हैं। आपकी कुंडली के अनुसार कोई सा भी एक उपाय करें और निश्‍चित हो जाएं।
 
 
खानों के अनुसार उपाय:-
1.खाना नम्बर एक: यदि आपकी कुंडली के पहले भाव में राहु और सातवें भाव में केतु हो तो चांदी की ठोस गोली अपने पास रखें।
 
2.खाना नम्बर दो: यदि आपकी कुंडली के दूसरे भाव में राहु और आठवें में केतु हो तो दो रंग या ज्यादा रंगों वाला कम्बल दान करें।
 
3.खाना नम्बर तीन: यदि आपकी कुंडली के तीसरे भाव में राहु और नवम भाव में केतु हो तो सोना धारण करें। बाएं हाथ की कनिष्ठा में सोने का छल्ला पहने या चने की दाल बहते पानी में बहाएँ।
 
4.खान नम्बर चार: यदि आपकी कुंडली के चौथे भाव में राहु और दसम भाव में केतु हो तो चाँदी की डिब्बी में शहद भरकर घर के बाहर जमीन में दबाए।
 
5.खान नम्बर पांच: यदि आपकी कुंडली के पांचवे भाव में राहु और ग्यारहवें भाव में केतु हो तो घर में चांदी का ठोस हाथी रखें।
 
6.खान नम्बर छह: यदि आपकी कुंडली के छटे भाव में राहु और बारहवें भाव में केतु हो तो बहन की सेवा करना, ताजे फुल को अपने पास रखना। कुत्ता पालना।
 
7.खाना नम्बर सात: यदि आपकी कुंडली के सातवें भाव में राहु और पहले भाव में केतु हो तो लोहे की गोली को लाल रंग से अपने पास रखना। चांदी की डिब्बी में बहते पानी का जल भरकर उसमें चांदी का एक चौकोर टुकड़ा डालकर तथा डिब्बी को बंद करके घर में रखने की सलाह दी जाती है। ध्यान रखते रहें कि डिब्बी का जल सूखे नहीं।
 
8.खाना नम्बर आठ: यदि आपकी कुंडली के अष्टम भाव में राहु और दूसरे भाव में केतु हो तो आठ सौ ग्राम सिक्के के आठ टुकड़े करके एक साथ बहते पानी में प्रवाहित करना अच्छा होगा।
 
9.खाना नम्बर नौ: यदि आपकी कुंडली के नवम भाव में राहु और तीसरे भाव में केतु हो तो चने की दाल पानी में प्रवाहित करें। चाँदी की ईंट बनवाकर घर में रखें।
 
10.खाना नम्बर दस: यदि आपकी कुंडली के दसम भाव में राहु और चौथे भाव में केतु हो तो पीतल के बर्तन में बहती नदी या नहर का पानी भरकर घर में रखना चाहिए। उस पर चांदी का ढक्कन हो तो अति उत्तम।
 
11.खाना नम्बर ग्यारह: यदि आपकी कुंडली के ग्यारहवें भाव में राहु और पांचवें भाव में केतु होने पर 400 ग्राम सिक्के के 10 टुकड़े करा कर एक साथ बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए। इसके अलावा 43 दिनों तक गाजर या मूली लेकर सोते समय सिरहाने रखकर सुबह मंदिर आदि पर दान कर दें।
 
12.खाना नम्बर बारह: यदि आपकी कुंडली के बारहवें भाव में राहु और छटे भाव में केतु हो तो लाल रंग की बोरी के आकार की थैली बनाकर उसमें सौंफ या खांड भर कर सोने वाले कमरे में रखना चाहिए। कपड़ा चमकीला न हों। केतु के लिए सोने के जेवर पहनना उत्तम होगा।
 
 
कॉमन उपाय:-
*रोटी रसोई में बैठकर खाएं।
*दीवारों को साफ रखें।
*टॉयलेट, बाथरूम की सफाई रखें।
*ससुराल से संबंध अच्छे रखें।
*पागलों को खाने को दें।
*धर्म स्थान की सीढ़ियों पर 10 दिन तक पौछा लगाएं।
*माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
*घर में ठोस चांदी का हाथी रख सकते हैं।
*सरस्वती की आराधना करें।
*दोरंगी कुत्ते को रोटी खिलाएं।
*काला सफेद दोरंगी कंबल दान करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

paush maas 2020 : पौष माह में हिन्दू व्रत और त्योहार