Tarot Card Predictions 2025: टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा कर्क राशि का भविष्‍य

पं. हेमन्त रिछारिया
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (10:31 IST)
Tarot Card 2025 : वर्ष 2024 अपने अस्ताचल की ओर अग्रसर है और नूतन वर्ष 2025 द्वार पर दस्तक दे रहा है। नवीन वर्ष के स्वागत के साथ ही जनमानस के मन में यह उत्कंठा होने लगी है कि नया वर्ष उनके जीवन में क्या परिवर्तन लाने वाला है। ज्योतिषाचार्यों की नए साल को लेकर गणनाएं उनकी इस उत्सुकता को और अधिक बल दे रहीं हैं। संसार में भविष्य संकेत प्राप्त करने की कई विधियां विद्यमान है, जिनमें सर्वाधिक प्राचीन है हमारा वैदिक ज्योतिष जिसमें ग्रह नक्षत्रों की चाल की गणना कर जातक के भविष्य का संकेत प्राप्त किया जाता है, किन्तु इसके अतिरिक्त भी कई ऐसी विधियां हैं जैसे- सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा, मुखदर्शन ज्योतिष, रमल एवं टैरो कार्ड इत्यादि जो जातक के भविष्य का संकेत करने में सक्षम व सफल है। अब यह आपकी आस्था व विश्वास पर निर्भर करता है कि आप अपने भविष्य का संकेत किस विधा से प्राप्त करना चाहते हैं। आज हम इन्हीं में से एक टैरो कार्ड के माध्यम से समस्त द्वादश राशियों का आगामी वर्ष 2025 का भविष्यफल 'वेबदुनिया' के पाठकों तक पहुंचाएंगे। यह एक श्रृंखलाबद्ध प्रक्रिया होगी, जिसमें आप क्रमश: एक से द्वादश तक सभी राशियों का भविष्यफल प्राप्त करेंगे।ALSO READ: Tarot Card Predictions 2025: टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा मेष राशि का भविष्‍य
इसी श्रृंखला में प्रस्तुत है आज कर्क राशि वाले जातकों का टैरो भविष्यफल 2025-
 
वर्ष 2025
कार्ड-PAGE OF PENTACLES
- कर्क राशि वाले जातकों कि लिए आने वाला वर्ष 2025 अत्यंत समृद्धिदायक एवं सफलता देने वाला रहेगा है। यह वर्ष कर्क राशि के जातकों को उन्नति के अनेक अवसर प्रदान करेगा। आपको इस वर्ष हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। यह वर्ष आपके जीवन में सभी सुख सुविधाओं की प्राप्ति कराने वाला होगा। आप अपने जीवन में नई ऊंचाईयों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होंगे। इस वर्ष आपके मान-सम्मान, आर्थिक स्थिति, यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यह वर्ष आपको प्रगति की अपार संभावनाएं प्रदान करेगा। आप तीव्र गति से अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ेंगे। कर्क राशि वाले जातक इस वर्ष अपनी नवीन योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।
 
आर्थिक स्थिति-
कार्ड- FOUR OF CUPS 
कर्क राशि वाले जातकों के लिए वर्ष 2025 आर्थिक रूप से लाभदायक सिद्ध होगा। इस वर्ष कर्क राशि के जातकों को मनोवांछित आर्थिक लाभ व समृद्धि प्राप्त होगी। आप आर्थिक रूप से बेहद सफल एवं सशक्त होंगे। आपको अपने आर्थिक प्रयासों में पूर्ण सफलता प्राप्त होगी। इस वर्ष आपको धनागम के कई नवीन अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप कोई नया निवेश करनी की सोच रहे हैं तो यह समय आपके अनुकूल है। आप अपने दीर्घकालिक निवेश पर आशातीत लाभ अर्जित करेंगे। इस वर्ष आपको वाहन, भवन, भूमि से लाभ प्राप्त होने की संभावना है। आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए सफलतम रहेगा।ALSO READ: Tarot Card Predictions 2025: टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा वृषभ राशि का भविष्‍य
 
स्वास्थ्य-
कार्ड-THREE OF PENTACLES
कर्क राशि वाले जातकों का स्वास्थ्य इस वर्ष अच्छा रहेगा। पुराने रोग से मुक्ति प्राप्त होगी। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपका मन प्रसन्न व आनंदित रहेगा। कर्क राशि के जातकों को इस वर्ष छोटी-मोटी स्वास्थ्य उलझनों को छोड़कर कोई विशेष शारीरिक कष्ट का अनुभव नहीं होगा। यह वर्ष स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम रहेगा।
 
आजीविका एवं शिक्षा-
कार्ड-THE HERMIT
कर्क राशि वाले जातक इस वर्ष अपने कर्मक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। बेरोजगार जातकों को नए रोजगार प्राप्ति की संभावना है। कर्क राशि के जातकों को इस वर्ष अपने कर्मक्षेत्र में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष उनके व्यापार में लाभ के संकेत दे रहा है। व्यापारी वर्ग को व्यापार के विस्तार के नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों की पदोन्नति होने की संभावना है। यदि आप किसी नवीन व्यापार की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति के संकेत हैं। आजीविका एवं शिक्षा की दृष्टि से यह वर्ष कर्क राशि के जातकों के लिए अत्यंत उत्तम रहने की संभावना है।
 
रिश्ते व दाम्पत्य
कार्ड-TOW OF PENTACLES
कर्क राशि वाले जातकों को इस वर्ष उत्तम दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होगी। अविवाहितों को विवाह के अवसर प्राप्त होंगे। मित्रों व संबंधियों से रिश्ते अच्छे रहेंगे। इस वर्ष आपको अपने जीवनसाथी से कोई बड़ा आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है। नवीन संबंधों के बनने से मन प्रसन्न व आनंदित रहेगा। किसी पुराने मित्र या संबंधी से कोई पुरानी गलतफहमी दूर होकर रिश्तों में एक नई शुरुआत होगी।  
 
मेष राशि वाले जातकों के लिए सकारात्मक व नकारात्मक प्रतिशत (टैरो कार्ड अनुसार)
सकारात्मक- 90%, नकारात्मक- 10%
 
(निवेदन-उपर्युक्त भविष्यसंकेत टैरोकार्ड पद्धति पर आधारित है। जातक की जन्मपत्रिका में उपस्थित ग्रहयोग, वर्तमान ग्रह गोचर, दशा-अन्तर्दशा के कारण इसमें न्यूनाधिक परिवर्तन सम्भव है।)
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
ALSO READ: Tarot Card Predictions 2025: टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा मिथुन राशि का भविष्‍य

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि ग्रह जाने वाले हैं मीन राशि में, 6 राशियों के जीवन में होगा कुछ बड़ा बदलाव

पर्स में रखी ये चीजें इंसान को बना देती हैं कंगाल, आज ही निकाल बाहर करें

चैत्र नवरात्रि पर IRCTC का वैष्‍णोदेवी स्पेशल टूर पैकेज, जानिए कम खर्च में कैसे जा सकते हैं माता रानी के दरबार में

सभी देखें

नवीनतम

Navsamvatsar 2082: सिद्धार्थ संवत्सर में सूर्य राजा, बुध धनेश, जानें कैसा होगा विश्व के लिए हिन्दू नववर्ष

चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि कैसे मनाते हैं, जानें 5 प्रमुख बातें

शनिश्चरी अमावस्या पर सूर्य ग्रहण और शनि के मीन में गोचर का दुर्लभ संयोग, गलती से भी न करें ये कार्य

नवसंवत्सर 2082 में होंगे 4 ग्रहण, जानिए कौन सा ग्रहण कब होगा!

शनि राहु का मिलन, संसार के लिए खतरे की घंटी (SATURN Transit 2025) 12 राशिफल, उपाय

अगला लेख