इस माह मंगल-शनि का अशुभकारी षडाष्टक योग बन रहा है। अमंगल चतुर्थग्रही योग बन रहा है। इसके प्रभाव से विश्व में अशांति का वातावरण बनेगा, दुर्घटना, अग्निकांड, बम-विस्फोट की घटनाओं में वृद्धि होगी।
मंगल भी 12 अप्रैल को राशि भ्रमण करते हुए मेष राशि में प्रवेश करेगा, जिसके परिणाम स्वरूप भी अनाजों में फर्क पड़ेगा। विशेषकर मूंग के भाव में वृद्धि होगी।
अप्रैल मध्य में सूर्य के अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करने से पूर्व के देशों में सुख, उत्तर के देशों में अशांति एवं दक्षिण-पश्चिम के देशों में प्रजा एवं शासक के मतभेद बढ़ेंगे।
इस माह की कुंडली में के अनुसार ग्रह प्रकृति पर निम्न प्रभाव डालते दिखाई देंगे।
सूर्य-शुक्र का एक ही राशि पर परिभ्रमण करने से तेज हवा-आंधी के साथ कुछ स्थानों पर बूंदा-बांदी की संभावना है। मैदानी भागों में विशेष कर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार में तापमान में वृद्धि होगी।