मौसम के पूर्वानुमान के प्राचीन रोचक नुस्खे

कृषि मौसम विशेषज्ञ थे घाघ और भड्डरी

Webdunia
आजकल हमें विभिन्न स्रोतों से मौसम के संबंध में जानकारी प्राप्त होती है, परंतु प्राचीनकाल में मौसम की जानकारी पुराने अनुभवों और कहावतों के आधार पर ही प्रचलित थी, जो कई मामलों में बिलकुल सटीक बैठती थी।

घाघ और भड्डरी की कहावतें हमारे देश में खासी प्रचलित है। घाघ और भड्डरी कृषि मौसम विशेषज्ञ महानतम कवि थे। उन्होंने खेती-किसानी के अलावा सेहत, समाज, विज्ञान, शगुन-विचार, जैसे सभी सरोकारों पर अपने अनुभवों का सार जनता के लिए प्रस्तुत किया।

मौसम के संबंध में घाघ और भड्डरी की कहावतें प्रस्तुत हैं-

शुक्रवार की बादली शनिचर छाय।
ऐसा बोल भडुरी बिन बरसे नहीं जाय ।

( शुक्रवार के दिन होने वाले बादल आकाश में शनिवार तक ठहर जाएं तो वर्षा अवश्य होगी।)

FILE


अषाढ़ सुदी हो नवमी, ना बादल ना वीज।
हल फारो इंधन करो, बैठो चाबो बिज ।

( यदि आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी को आकाश में बादल-बिजली कुछ नहीं हो तो वर्षा बिलकुल नहीं होगी और सूखा पड़ेगा।)


FILE


सुधी अषाढ़ में बुध को, उदय भयो जी देख।
शुक्र अस्त सावन लखो, महाकाल अब रेख ।

( यदि आषाढ़ शुक्ल पक्ष में बुध उदय हो और सावन में शुक्र अस्त हो तो महा अकाल पड़ेगा)।


FILE


सावन करे प्रथम दिन उगन न दिखे भान।
चार महीना
पानी बरसे, जानो इसे प्रमान। ।

( श्रावण वदी प्रतिपदा को यदि सूर्य नहीं निकले तो समझो कि चार महीने तक अच्‍छी वर्षा होगी।)


FILE


सावन शुक्ल सप्तमी, छिपी के उगे भान।
जब लगि मेघ बरिसि है, तब लगि देव उठान ।

( श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी के नि यदि सूर्य आकाश में नहीं दिखाई दे अर्थात बादलों में घिरा रहे तो निश्चित मानो कि देव उठनी ग्यारस तक वर्षा होगी।


FILE


आमा सामा बादला, पूरब पश्चिम जाय।
पंच मिलावा माघजी, दस दिन झड़ी लगाय।

( पूर्वी और पश्चिमी हवा एकसाथ चले और आकाश में मंडराते बादल आमने-सामने अर्थात पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व की ओर जाएं तो समझो दस दिन की लंबी झड़ी लगेगी)।



पप्पयो पिऊ-पिऊ करे, मोरा घणी अजग्ग।
छम करे मोरयो सिरे, नदियां बहे अथग्य। ।

( पपीहा पिऊ-पिऊ की रट लगाए और मोर बुलंद आवाज में बोले तथा नाचते समय अपने पंख फैलाकर पंखों का छत्र बनाए तो नदी-नाले जल से भरपूर रहेंगे अर्थात वर्षा अच्‍छी होगी)।



ढेले ऊपर चील जो बोले
गली-गली में पानी डोले ।

( यदि चील ढेले पर बैठकर बोले तो समझो कि इतना पानी बरसेगा कि गली-गली में भर जाएगा।)



आदि न बरसे आर्द्रा, हस्त न बरसे निदान।
कहे भड्डरी सुनो घाघ, किसान भये पिसान।

( यदि आर्द्रा नक्षत्र के प्रारंभ में और हस्त नक्षत्र के अंत तक वर्षा नहीं हो तो किसान पिस जाएंगे अर्थात अकाल पड़ेगा।)

घाघ और भडुरी की मौसम की कहावतों के अलावा भी वर्षा के पूर्वानुमान के बारे में कई और धारणाएं प्रचलित हैं, जैसे यह कि फागुन वदी तृतीया को बादल व हवा हो तो अश्विन शुक्ल में तृतीया से षष्ठी तक वर्षा योग बनता है। फागुन माह की अमावस्या व पूर्णिमा को गुरुवार हो तो गरीब सुखी रहते हैं।

चैत्र एकादशी को बादल गरजकर वर्षा हो तो सावन-भादो में कम वर्षा होती है। आषाढ़ सुदी अष्टमी, नवमी व पूर्णिमा को बादल छाएं और गरजें तो वर्षा सब प्रकार से उत्तम होती है। आषाढ़ वदी अष्टमी को चंद्रमा बादल में दिखाई दे तो यह अच्छी वर्षा का संकेत है ।

( समाप्त)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Bada Mangal 2024 : जानें कब-कब रहेगा बड़ा मंगल, कर लिया इस दिन व्रत तो भाग्य बदल जाएगा

Jyeshtha month 2024: ज्येष्ठ माह के व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

Narmada nadi : नर्मदा नदी के विपरीत दिशा में बहने का कारण जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Shash malavya yog : 30 साल बाद शनि-शुक्र के कारण एक साथ शश और मालव्य राजयोग बना, 5 राशियों की खुल जाएगी लॉटरी

Astro prediction: 18 जून को होगी बड़ी घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है भविष्यवाणी

सभी देखें

नवीनतम

नीम का पेड़ लगाने से मिलते हैं 14 फायदे, मिट जाता है संताप

Shani vakri : शनि हो रहे हैं वक्री, ये राशियां रहें संभलकर, साढ़ेसाती का भी होगा भयानक असर

Nautapa 2024: नौतपा में यदि ये 4 पेड़- पौधे लगा दिए तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी, कुंडली के ग्रह भी होंगे मजबूत

Aaj Ka Rashifal: क्या लाया है 25 मई का दिन हम सभी के लिए, पढ़ें 12 राशियां

25 मई 2024 : आपका जन्मदिन