युवाओं के आइडल बजरंग बली

Webdunia
FILE
युवाओं में बजरंग बली की छवि सुपरमैन से कहीं ज्यादा आकर्षक है। क्योंकि बजरंग बली की पर्सनालिटी अपने आप में परफेक्ट है। उन्हें लेकर कई फिल्में और अनेक सीरियल बने हैं। सबसे रोचक यह कि एनिमेशन की दुनिया में भी बजरंग बली ने धूम मचा रखी है। बच्चों की प्रिय फिल्में 'हनुमान' और दूसरी 'हनुमान रिटर्न्स' को सभी बड़े भी जानते हैं।

क्यों फेमस हैं हनुमान : हनुमानजी चार कारणों से युवाओं के आइडल बने हैं, पहला यह कि वे रियल सुपरमैन हैं दूसरा कि वे पावरफुल होने के बावजूद ईश्वर के प्रति समर्पित हैं, तीसरा वे अपने भक्तों की सहायता तुरंत ही करते हैं और चौथा यह कि वे आज भी सशरीर हैं।

कहते हैं कि जिसने कहा 'जय बजरंग बली' समझों टूट गई दुश्मन की नली। बजरंग बली कहने मात्र से ही परीक्षा हो या युद्ध का मैदान संकट तो चुटकियों में खत्म ही समझो। जब दिल में भय ही नहीं रहेगा तो फिर जिंदगी के हर मोर्चे पर सक्सेस तो आपको मिलना ही है।

आज भी हमारे बीच हैं हनुमान : हनुमानजी का बचपन जितना रोचक और रोमांचक था उतनी ही उनकी युवावस्था भी। कहते हैं कि वे हिन्दुओं के एकमात्र ऐसे देवता हैं जो सशरीर आज भी विद्यमान हैं। मान्यता अनुसार कलयुग के अंत में ही हनुमानजी अपना शरीर छोड़ेंगे। हनुमान के बहुत से भक्त हैं जिन्होंने हनुमानजी के दर्शन किए हैं।

FILE
इंटेलेक्ट और फोर्स : ‍ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इंटेलेक्ट और फोर्स अर्थात् बुद्धि और बल का गेम चलता ही रहता है। जिसके पास ये दो ताकत नहीं है वे पिछड़ते जाते हैं। जो हनुमान की सच्ची भक्ति करते हैं उनकी बुद्धि और ताकत को कोई परख नहीं सकता। माइंड में शॉर्पनेस और शरीर में पावर होना जरूरी है।

जब बात करियर बनाने की हो तो हनुमान ही याद आते हैं। हनुमान बुद्धि के दाता हैं, परीक्षा में याद किए हुए सारे उत्तर याद आ ही जाते हैं। दूसरी ओर जब बॉडी बनाने की बात हो तब भी हनुमान ही याद आते हैं। जिम या अखाड़ों में हनुमान के पोस्टर लगे हुए मिल ही जाते हैं। पहलवान व्यक्ति कुश्ती के लिए अखाड़ें में 'जय बजरंग बली' का नारा लगाकर ही उतरता है।

बोल्ड या फियरलेस बनें : ' भू‍त-पिसा च निकट नहीं आवै, महावीर जब नाम सुनावै।' मंगल हो या शनि। राहु हो या केतु, सबसे छुटकारा दिलाकर निर्भीक बनाए बजरंग बली। बजरंग बली कहते ही सर से बला टली। युवाओं में यह मान्यता है कि हनुमान के भक्त को किसी भी प्रकार का फोबिया नहीं होता।

राशि और बजरंग बली : आपकी कोई-सी भी राशि हो उसमें मंगल का पावरफुल होना आवश्यक है। मंगल ग्रह हमारे रक्त पर शासन करता है। रक्त अशुद्ध है तो कई तरह के रोग और शोक उत्पन्न होते हैं। अनावश्यक क्रोध भी मंगल खराब की निशानी है, लेकिन जो लोग हनुमान के भक्त हैं उन्हें मंगल, शनि, राहु और केतु से कोई परेशानी नहीं होती।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

2025 predictions: वर्ष 2025 में आएगी सबसे बड़ी सुनामी या बड़ा भूकंप?

lunar eclipse 2025: वर्ष 2025 में कब लगेगा चंद्र ग्रहण, जानिए कहां नजर आएगा

Love Life Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों की कैसी रहेगी लव लाइफ, जानें डिटेल्स में

हिंदू कैलेंडर के अनुसार मार्गशीर्ष माह की 20 खास बातें

Job and business Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों के लिए करियर और पेशा का वार्षिक राशिफल

सभी देखें

नवीनतम

Saturn dhaiya 2025 वर्ष 2025 में किस राशि पर रहेगी शनि की ढय्या और कौन होगा इससे मुक्त

Yearly Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों का संपूर्ण भविष्‍यफल, जानें एक क्लिक पर

Mesh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मेष राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

Vrishabha Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: वृषभ राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

Mithun Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मिथुन राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय