विशेष सोमवती अमावस्या पर कैसे करें शिव पूजन

महाशिवरात्रि के अगले दिन करें लग्नानुसार पूजन ‍

पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे
* जीवन-भर का सुख पाना है तो आज करें विशेष पूजन
FILE

प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे जीवन में सुख मिले। प्रभु शिव की महाशिवरात्रि के अगले दिन अपने लग्न अनुसार सरलतम आराधना करके पाएं जीवन-भर का सुख। जानिए :-

मेष लग्न- मेष लग्न वाले जातक शिव को बिल्वपत्र के साथ गुलाब अवश्य चढ़ाएं एवं ॐ ममले:श्वराय नम: का जाप करें।

वृषभ लग्न- वृषभ लग्न वाले जातक शिवजी को बिल्वपत्र के साथ सफेद फूल चढ़ाएं एवं शिव-चालीसा का पाठ करें।

मिथुन लग्न- मिथुन लग्न वाले जातक शिवजी को बिल्वपत्र के साथ धतुरा अवश्य चढ़ाएं एवं पार्वती-नाथाय नम: का जाप करें।

कर्क लग्न- कर्क लग्न वाले जातक शिव जी को बिल्वपत्र के साथ सफेद गुलाब चढ़ाएं एवं पृथ्वी-पुत्राय नम: का जाप करें।

सिंह लग्न- सिहं लग्न वाले जातक शिवजी को सिर्फ बिल्वपत्र चढ़ाएं एवं ॐ नागेश्वराय नम: का जाप करें।

कन्या लग्न- कन्या लग्न वाले जातक शिवजी को बिल्वपत्र के साथ आकड़े का फूल चढ़ाएं एवं शिवाष्टक का पाठ करें।

FILE
तुला लग्न- तुला लग्न वाले जातक शिवजी को बिल्वपत्र के साथ लाल गुलाब चढ़ाएं एवं महिम्न-स्त्रोत का पाठ करें।

वृश्चिक लग्न- वृश्चिक लग्न वाले जातक शिवजी को सिर्फ दूध चढ़ाएं एवं ॐ नम: शिवाय का जाप करें।

धनु लग्न- धनु लग्न वाले जातक शिवजी को बिल्वपत्र और अष्टगंध अवश्य चढ़ाए एवं शिवजी के साथ माता पार्वतीजी की आराधना करें।

मकर लग्न- मकर लग्न वाले जातक शिवजी को बिल्वा (बिल्वपत्र का फल) अवश्य चढ़ाएं एवं रुद्राष्टक का पाठ करें।

कुंभ लग्न- कुंभ लग्न वाले जातक शिव-पार्वती और गणेशजी की आराधना करें। साथ ही शिवजी को धतुरा एवं भांग चढ़ाएं।

मीन लग्न- मीन लग्न वाले जातक शिव पूजन में पंचामृत अवश्य चढ़ाएं और पीला गुलाब चढ़ाएं एवं शिवाय नम: का जाप करें।

इस प्रकार सरलतम आराधना करने से शिव, भोलेनाथ, मंगलनाथ, महाकालेश्वर, जटाधारी शिवजी आपकी आराधना से प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे!

विशेष- जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष है, वह जातक महाशिवरात्रि के अगले दिन किसी भी प्राण-प्रतिष्ठित शिव मंदिर में चांदी, तांबा अथवा पंचधातु से निर्मित नाग-नागिन का जोड़ा चढ़ाए तो उसका कालसर्प दोष समाप्त हो जाता है।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

14 मई 2025 को बृहस्पति करेगा मिथुन राशि में प्रवेश, 2 राशियों को रहना होगा सतर्क, 2 के लिए शुभ

भविष्य मालिका की भविष्यवाणी होगी सच, पाकिस्तान के होंगे 4 टुकड़े?

राहु और मंगल का षडाष्टक योग, देश और दुनिया में 20 दिनों तक मचाएगा तबाही

मंगल और राहु मिलकर तय करेंगे कि कब पाकिस्तान से होगा युद्ध

नरेंद्र मोदी को पता है कि अलफासा ने 52 साल पहले ही कर दी थी पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने की भविष्यवाणी?

सभी देखें

नवीनतम

पिशाच योग, खप्पर योग, षडाष्टक योग और गुरु के अतिचारी होने से होगा महायुद्ध?

श्री नृसिंह जयंती: भय मिटे, विश्वास बढ़े, पढ़ें पूजन के शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

वृषभ संक्रांति के दिन होगा बृहस्पति का राशि परिवर्तन 4 राशियों के लिए शुभ

भारत-पाक युद्ध के दौरान 4 राशियों के सितारे रहेंगे गर्दिश में, संभलकर रहें

पिशाच योग रहेगा 18 मई तक इसके बाद खप्पर योग में होगा पाकिस्तान का नाश