वेडिंग से पहले मिलाएँ हेल्थ कुंडली

जरूरी है ब्राइड-ग्रूम का हेल्थ चेकअप

Webdunia
ND

फिर शादियों का दौर शुरू होने वाला है। ट्रेडिशनल तौर पर वर-वधू की जन्मकुंडली तो मिलाई जा रही है, साथ ही हेल्थकुंडली भी चेक की जा रही है। जन्मकुंडली के 36 गुणों के अलावा हेल्थकुंडली में भी गुण-दोषों की खोजबीन हो रही है। आजकल यह ट्रेंड तेजी से चल पड़ा है, कपल्स की हेल्थकुंडली पहले मिलाई जा रही है। यह एक शुभ संकेत है।

करवा रहे हैं हेल्थ चेकअ प :
जल्द ही शादी करने वाले नितिन कश्यप कहते हैं, पैरेंट्स के कहने पर मैने जन्मकुंडली तो मिलवा ली है। मैंने अपनी मंगेतर की भी हेल्थ रिपोर्ट मा ँगी है। हेल्थकुंडली का मिलान ग्रूम्स ही नहीं बल्कि, ब्राइडस भी करवा रही है। विवाह बंधन में बंधने वाली अनुपमा गुप्ता कहती हैं कि मैंने अपना हेल्थ चेकअप करवाया है और अपने वुड बी हसबैंड को भी हेल्थ चेकअप करवाने की सलाह दी है।

एस्ट्रो से जान रहे हैं हेल्थ के राज :
विवाह के समय जन्मकुंडली मिलाना बेहद आवश्यक है। यदि जन्म का सही समय ज्ञात है तो ज्योतिष के माध्यम से भी ब्लड और पेट की बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। लेकिन इसकी पुष्टि के लिए डॉक्टर से जाँच कराना आवश्यक है। ज्योतिषियों के अनुसार सूरज की किरणों से भी कई बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। इसके बावजूद आधुनिक विधियों द्वारा स्वास्थ्य की जाँच भी उचित है।

पैरेंट्स भी देने लगे परमिशन :
ND
अब तो पैरेंट्स स्वयं इसकी इजाजत देने लगे हैं। ज्यादातर मामलों में रूटीन टेस्ट ब्लड ग्रुप, एचआईवी ओर डायबिटीज वगैरह के टेस्ट कराए जा रहे हैं। एक डॉक्टर का कहना है कि रेडियो, टीवी और मॉडर्न लाइफ स्टाइल के कारण लोगों में अवेयरनेस आई है। वह कहते हैं कि विवाह बंधन में बँधने वाला जोड़ा यदि ब्लड टेस्ट के साथ एचआईवी, अनुवांशिक बीमारियों, थैलसीमिया ओर हेमोफिलिया की जाँच भी कराए, तो बेहतर होगा।

डॉक्टर भी करते हैं फेवर :
विवाह से पहले हेल्थ चेकअप कराने का फेवर अब ड ॉक्टर भी करने लगे हैं। उनका कहना है कि जागरूक लोग इसमें कोई बुराई नहीं समझते। हाँ, एक ढर्रे वाली सोच की वजह से कुछ लोगों के बीच मिसअंडरस्टेंडिंग भी हो जाती है। आजकल भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में लोगों के पास खाने-पीने का टाइम नहीं होता। इसलिए जरूरी है कि शादी से पहले आप हीमोग्लोबिन, कैल्शियम, मलेरिया, यूरिन टेस्ट, इलेक्ट्रोलाइट आदि की जाँच करा लें। हीमोग्लोबिन का पर्याप्त मात्रा में होना जरूरी है।

एक्सपर्ट बताते हैं कि अस्थमा के पेशेंट तो चेकअप करवाते ही हैं, जैनेटिक्स डिसीज वाले जोड़े भी विवाह से पहले चेकअप करवा रहे हैं। जो लागे फिजिकली एक्टिव नहीं है या ओवर वेट हैं, उन्हें कोलेस्ट्रॉल और लिपिड प्रोफाइल जरूर चेक करा लेना चाहिए।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

29 मार्च को मीन राशि में शनि और सूर्य की युति, इसी दिन सूर्य पर ग्रहण लगेगा, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

क्यों करवाया जाता है घर में गरुड़ पुराण का पाठ?

सूर्य का मीन राशि में गोचर, 12 राशियों का राशिफल

ये हैं होली के 5 सबसे नेगेटिव कलर्स, जानें क्यों है अशुभ

Gangaur: 2025 में कब है गणगौर पर्व?

सभी देखें

नवीनतम

18 मार्च 2025 : आपका जन्मदिन

18 मार्च 2025, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

इस रंगपंचमी पर जानें आपकी राशि का कलर, जानें कौनसा रंग बदल देगा आपका भाग्य

20 मार्च को बुध होंगे मीन राशि पर अस्त, जानें 5 राशियों पर क्या होगा असर

Sheetala Saptami 2025: शीतला सप्तमी कब है, जानें महत्व, मुहूर्त और पूजा विधि