21 नवंबर को बुध ग्रह मिल गया सूर्य से और बना बुधादित्य योग, 10 दिसंबर तक 3 राशियों को होगा धन लाभ

Webdunia
सोमवार, 22 नवंबर 2021 (13:44 IST)
Sun and Mercury Transit: बुध ग्रह (Mercury) 21 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में सूर्य देव (Sun) 16 नवंबर से विराजमान हैं। बुध के सूर्य के साथ संयोग या युति से बुधादित्य (Budhaditya Yoga) योग का निर्माण होगा। इस योग से धन, समृद्धि और सुख शांति बढ़ती है। ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को शुभ फलदायी माना जाता है। इससे राजयोग भी बनता है। जानिए बुधादित्य योग से होगा 6 राशियों ( Zodiac Signs Astrology ) को महालाभ।
 
 
ज्योतिष में सूर्य ग्रह को आत्मा, पिता, सम्मान, आदि का कारक माना गया है वहीं, बुध को ज्ञान, बुद्धि, व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में जब ये दोनों ग्रह मिलते हैं तो बुधादित्य योग (Surya Budh Ki Yuti) का निर्माण होता है। बुधादित्य योग जब वृष, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ लग्न में हो तो व्यक्ति प्रभावशाली होता है। यह योग 10 दिसंबर तक रहेगा क्‍योंकि ये दोनों ग्रह 10 दिसंबर तक वृश्चिक राशि में रहेंगे। 20 दिन तक चलने वाला बुधादित्‍य योग 6 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा।
 
1. सिंह (Leo): सिंह राशि के चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध की युति बन रही है। चतुर्थ भाव सुघ, समृद्धि, वाहन, माता और धन का कारक है। इस योग से अपार धन के लाभ के साथ ही पारिवारिक सुख बढ़ेगा। वाहन सुख मिलेगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। सेहत भी अच्‍छी रहेगी।
 
2. कुंभ (Aquarius) : कुंभ राशि के दशम भाव में सूर्य-बुध की युति बन रही है। ऐसे में करियर से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी औार पद-सम्‍मान बढ़ेगा। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। सफल यात्रा का योग है।  
 
3. मीन (Pisces): धन का आगमन होता रहेगा। माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी। धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में पदोन्नती होगी। बोरोजगार हैं तो नई नौकरी मिलेगी।
 
इसके अलावा वृषभ, कन्या, कर्क और मकर राशियों वालों के लिए भी बुध का यह परिवर्तन सकारात्मक संदेश लेकर आ रहा है। 
 
डिसक्लेमर : यह लेख ज्योतिष की मान्यता पर आधारित है। किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही इसे समझें, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि दैनिक गोचर अनुसार हर दिन राशियों में परिवर्तन होता रहता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

कहीं आपका मोबाइल तो नहीं बिगाड़ रहा कुंडली में राहु की स्थिति? जानिए राहु दोष और मोबाइल का संबंध और बचाव के उपाय

लेफ्ट या राइट, नंदी के किस कान में बोलने से पूरी होती है हमारी इच्छा?

शिवरात्रि पर प्रदोष काल या निशिथ मुहूर्त में करें शिवलिंग की पूजा तो मिलेगा दोगुना फल

भगवान की आरती करने का सही और वैज्ञानिक तरीका, मिलेंगे कई फायदे

मंगल का कन्या राशि में गोचर, शनि से होगी टक्कर, बचकर रहें ये 4 राशियां

सभी देखें

नवीनतम

27 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन

27 जुलाई 2025, रविवार के शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज पर कौन कौन से कार्य करते हैं, जानिए महत्व और अचूक उपाय

2025 Weekly Horoscope: ग्रहों की चाल और आपका भाग्य, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (28 जुलाई से 3 अगस्त तक)

नागपंचमी पर करें इस तरह नागों की पूजा तो सर्प और कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

अगला लेख