31 जुलाई 2013 : क्या कहती है आपकी राशि

कैसा बीतेगा आज आपका दिन, जानें राशिफल...

- डॉ. रामकृष्ण डी. तिवारी
मेष- आप समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए पूर्णत: प्रयासरत रहेंगे। आपके जीवन में कुछ बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं। धन का लाभ मिलेगा। गिल्की का सेवन करें।

वृषभ- आपको प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी, वहीं दूसरी ओर वै‍वाहिक जीवन भी सुखपूर्वक व्यतीत होगा। इष्ट मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। भिंडी का सेवन करें।

मिथुन- किसी से कलह, वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़े होने का भी योग बन रहा है। लोग आपकी उदारता का गलत फायदा उठाएंगे। कामकाज में स्‍थिति विपरीत रहेगी। हरी मिर्च का सेवन करें।

कर्क- आपके मान-सम्मान व यश में वृद्धि होगी। इस समय लोगों से संपर्क व बातचीत, जान-पहचान कायम करने का महत्व विशेष रहेगा। लेनदेन में सावधानी रखें। नींबू का सेवन करें।


सिंह- आपके पराक्रम, प्रतिभा व प्रतिष्ठा का लोहा लोग मानेंगे। विनम्रता व चतुराई से आप अपने सभी काम निकाल लेंगे। किसी भी अधिक विश्वास न करें। पालक का सेवन करें।

कन्या- किसी बात को लेकर आपकी आलोचना या निंदा हो सकती है। शत्रु व विरोधी आपके खिलाफ कोई गुप्त योजना या ‍षड्‍यं‍त्र रच सकते हैं। लेनदेन में पूरी सावधानी की आवश्यकता है। मैथी का सेवन करें।

तुला- आपके वरिष्ठ अधिकारी व सहकर्मी आपके काम की प्रशंसा व तारीफ करेंगे। इससे आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भिंडी का सेवन करें।

वृश्चिक- आपको प्रेम व रोमांस में सफलता के योग बन रहे हैं। रुपयों की आवक होगी। सभी को साथ लेकर चलने की भावना से आप काम करेंगे। पालक का सेवन करें।

धनु- विवाहित लोगों के जीवन में एक बार फिर बहार लौट आएगी। माता-पिता व घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद, स्नेह व सान्निध्य प्राप्त होगा। मैथी का सेवन करें।

मकर- आपकी लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर उठता हुआ दिखाई देगा। नई परियोजना, प्रोजेक्ट्‍स आदि में पैसा लगा सकते हैं। सेमिनार, अध्ययन व इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

कुंभ- आपके हाथ में आता-आता रुपया रुक जाएगा। द्वेष व ईर्ष्या से वशीभूत होकर कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आप मेहनत व परिश्रम से हालात को पक्ष में कर लेंगे। गिल्की का सेवन करें।

मीन- कुछ मामलों में आपको उदार हृदय बनना पड़ेगा। भाइयों व रिश्तेदारों की छोटी-छोटी गलतियों को आप क्षमा कर देंगे। सहकर्मियों व मित्रों से पूरा सहयोग मिलेगा। हरी मिर्च का सेवन करें ।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

07 मार्च से होलाष्टक, 14 मार्च से मलमास, जानें शुभ कार्य क्यों रहेंगे वर्जित

कौन सी नदी कहलाती है वृद्ध गंगा, जानिए धार्मिक और पौराणिक महत्व

कैसे प्रकट हुए थे शिव, जानिए भगवान् शिव के प्रकटोत्सव की अद्भुत पौराणिक कथा

महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए ये 2 समय हैं सर्वश्रेष्ठ, पूजन का मिलेगा लाभ

महाशिवरात्रि पर इस विधि से घर बैठे पाएं महाकुंभ स्नान का पुण्य

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: 21 फरवरी का दैनिक राशिफल, जानें आज किसे मिलेगा धनलाभ, (पढ़ें 12 राशियां)

21 फरवरी 2025 : आपका जन्मदिन

21 फरवरी 2025, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

फुलेरा दूज कब है, क्यों मनाते हैं ये त्योहार?

26 फरवरी को बुधादित्य योग में मनेगी महाशिवरात्रि, जानें कैसे मनाएं यह पर्व