तिलकुंद/वरद चतुर्थी व्रत पर कैसे करें पूजन, जानें डेट, महत्व और पूजा विधि

WD Feature Desk
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (15:20 IST)
Varad Chaturthi 2025: तिलकुंद चतुर्थी व्रत, जिसे वरद तिल चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, माघ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया या चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित है और इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं यहां तिलकुंद या वरद चतुर्थी का महत्व, पूजा विधि और लाभ के बारे में...ALSO READ: कोंकण के तटीय क्षेत्र में माघ शुक्ल चतुर्थी को मनाते हैं गणेश जयंती, महाराष्ट्र में क्या कहते हैं इसे
 
तिलकुंद चतुर्थी व्रत का महत्व : धार्मिक शास्त्रों के अनुसार चतुर्थी हर महीने आती है, लेकिन माघ महीने में आने वाली चतुर्थी को विशेष महत्व दिया गया है। वर्ष 2025 में यह व्रत 1 फरवरी, दिन शनिवार को पड़ रहा है। इसे महाराष्ट्र के कई स्थानों पर गणेश जयंती के नाम से भी मनाया जाता है।

यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित है, जो विघ्नहर्ता हैं और सभी बाधाओं को दूर करते हैं। यह व्रत महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। इस व्रत को करने से संतान की प्राप्ति तथा उनकी रक्षा होती है। साथ ही यह व्रत व्यापार में वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन देने वाला भी माना जाता है। साथ ही इस व्रतधारी को सुख, समृद्धि, धन, विद्या, बुद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 
 
वरद चतुर्थी का शुभ समय जानें : इस वर्ष माघ मास की शुक्ल पक्ष की विनायक/वरद तथा तिलकुंद चतुर्थी का प्रारंभ- 01 फरवरी को सुबह 11 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर इसका समापन 02 फरवरी को सुबह 09 बजकर 14 मिनट से हो रहा है। इस हिसाब से उदयातिथि के अनुसार दोनों ही दिन यानि 01 और 02 फरवरी को उदय व्यापिनी चतुर्थी मनाई जा सकती है। 
 
तिलकुंद चतुर्थी व्रत की पूजा विधि :
1. तिलकुंद चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।
2. पूजा स्थल को साफ करें और वहां भगवान गणेश की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें।
3. भगवान गणेश को रोली, अक्षत, फूल, धूप, दीप आदि अर्पित करें।
4. तिल और गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगाएं।
5. भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करते समय 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का उच्चारण करें।
6. कपूर और घी के दीपक से गणेश जी की आरती करें।
7. भगवान को भोग लगाकर प्रसाद सभी में बांटें।

 

 
 
तिलकुंद चतुर्थी व्रत के दौरान क्या करें : इस दिन तिल का दान करना महत्वपूर्ण माना जाता है। तिल-गुड़ के लड्डू बनाकर भगवान को भोग लगाएं और तिल का दान करें। तिलकुटा और तिल का चूरमा भी इस दिन बनाया जाता है। इस दिन व्रत रखने वाले लोग गणेश जी की पूजा और चतुर्थी व्रत की कथा भी सुनते या पढ़ते है। इस बार 01 फरवरी को तिलकुंद चतुर्थी के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश के साथ शनिदेव का पूजन भी किया जाएगा तथा इस दिन भगवान को तिल के लड्डू का भोग लगाकर तिल का दान करना चाहिए। 
 
तिलकुंद चतुर्थी व्रत के लाभ जानें : इस व्रत को करने से भगवान श्री गणेश की कृपा प्राप्त होती है तथा जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि, धन, विद्या-बुद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Mahakumbh: क्या रहस्यमयी लोक ज्ञानगंज के संन्यासी भी आए हैं कुंभ मेले में गंगा स्नान करने?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि ग्रह जाने वाले हैं मीन राशि में, 6 राशियों के जीवन में होगा कुछ बड़ा बदलाव

पर्स में रखी ये चीजें इंसान को बना देती हैं कंगाल, आज ही निकाल बाहर करें

चैत्र नवरात्रि पर IRCTC का वैष्‍णोदेवी स्पेशल टूर पैकेज, जानिए कम खर्च में कैसे जा सकते हैं माता रानी के दरबार में

सभी देखें

नवीनतम

22 मार्च 2025 : आपका जन्मदिन

22 मार्च 2025, शनिवार के शुभ मुहूर्त

Navsamvatsar 2082: सिद्धार्थ संवत्सर में सूर्य राजा, बुध धनेश, जानें कैसा होगा विश्व के लिए हिन्दू नववर्ष

चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि कैसे मनाते हैं, जानें 5 प्रमुख बातें

शनिश्चरी अमावस्या पर सूर्य ग्रहण और शनि के मीन में गोचर का दुर्लभ संयोग, गलती से भी न करें ये कार्य

अगला लेख