भविष्यवाणी: 7 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच बचकर रहें, विमान से संबंधित घटना के बन रहे हैं योग

WD Feature Desk
सोमवार, 23 जून 2025 (18:15 IST)
अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में 12 जून 2025 बृहस्पतिवार को दोपहर एयर इंडिया का एक विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके चलते विमान में सवार 241 लोग मारे गए। इस दौरान 3 खतरनाक योग चल रहे थे। पहला तो 15 मार्च से 11 जून तक खप्पर योग बन रहा था।  इसके बाद 11 जुलाई से लेकर 7 अक्टूबर तक खप्पर योग बना रहेगा। इसके बाद 7 जून से 28 जुलाई तक के लिए शनि और मंगल का षडाष्टक योग बना है। इसी के साथ ही 7 जून से 28 जुलाई तक मंगल और केतु का कुंज केतु योग बना है। यह योग 28 जुलाई 2025 तक रहेगा। इन्हीं खतरनाक योग में युद्ध, घटना, आगजनी, भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट जैसी घटनाएं हुई है। आगे भी इसी तरह के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ज्योतिषियों का मानना है कि विमान दुघटना में शनि और मंगल का षडाष्टक योग एवं मंगल एवं केतु के कुंज केतु योग ज्यादा प्रभाव रहा।  
 
बृहत्पाराशर होरा शास्त्र के अनुसार-
मङ्गलेन केतुसंयुक्ते क्रूरभावे च संस्थिते।
यन्त्रविघ्नं, अग्निहेतुं, प्राणहानिं च दर्शयेत्॥
शास्त्रों में मंगल को यंत्रों, इंजन और ऊर्जा का कारक बताया गया है, जबकि केतु उन्हें दिशाहीन, अनियंत्रित और अंध गति प्रदान करता है। मंगल युद्द और केतु मोक्ष को प्रदान करता है। 
 
ज्योतिष मान्यता के अनुसार कभी भी राहुकाल में यात्रा, पूजा और कोई मांगलिक कार्य नहीं करते हैं, लेकिन अहमदाबाद प्लैन ने जब उड़ान भरी तब राहुकाल प्रारंभ होने वाला था। पंचांग अनुसार 12 जून को फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 1.40 बजे ये भीषण हादसा हो गया। इस दिन राहुकाल का समय राहुकाल 14:04 से 15:48 तक था। राहुकाल को शास्त्रों में सर्वाधिक दोषयुक्त काल माना गया है। यह भ्रम, विघ्न और आकस्मिक बाधाओं से भरा होता है।
 
'राहुकाले यन्त्रकर्म निषिद्धं, न वैमानिकं न यानकं, विनाशं सूचयति'
अर्थात: राहु काल में यंत्रों से जुड़ा कोई भी कार्य करना वर्जित है। विशेषतः उड़ान (विमान) या अन्य गतिशील वाहन का प्रयोग इस समय नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह काल दुर्घटना या विनाश का संकेत देता है।
 
ज्योतिषियों का मानना है कि पंचांग में 7 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच कार्तिक माह में पुन: 5 मंगलवार होने, 21 अक्टूबर को भौमवती अमावस्या होने के कारण विश्व में कहीं पर भी हवाई दुर्घटना, प्लेन हाईजैक, आतंकवादी घटना और युद्धोन्मादि घटनाएं घटित होने की संभावना है। इसी दौरान किसी देश या विश्व के प्रमुख नेता के लिए यह समय अष्टिकारक साबित होगा, यानी किसी बड़े नेता की मौत होगी।
 
गौरतलब है कि ज्योतिष मान्यता के अनुसार पहले इस तरह के योग 1989 जुलाई 24 से सितंबर 9 तक बने थे। खप्पर योग और मंगल और केतु का सिंह राशि में केतु के साथ संबंध बना था। मंगल का 7 दिन पहले से ही असर प्रारंभ हो जाता है। इसी के चलते यूनाइटेड एयरलाइंस (UAL) फ्लाइट नंबर 232 का 19 जुलाई 1989 को डेनमार्क से शिकागो के बीच इंजन फैल हो गया था जिसमें सवार 296 लोगों में से 1161 लोगों की मृत्यु हुई, 47 गंभीर रूप से घायल हुए, और 125 को मामूली चोटें आईं।
 
इसी तरह कोरियन एयर फ़्लाइट 803, एक डीसी-10 फ़्लाइट थी, जो 27 जुलाई 1989 को लीबिया के त्रिपोली में उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विमान में सवार 199 यात्रियों और चालक दल में से 75 लोग मारे गए, और ज़मीन पर मौजूद 4 अन्य लोग भी मारे गए। इसके बाद पार्टनेयर फ्लाइट 394 एक चार्टर्ड फ्लाइट थी जो 8 सितंबर 1989 को डेनमार्क के तट पर, हर्टशाल्स के उत्तर में 18 किलोमीटर (10 समुद्री मील) दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमे 5 चालक सहित 55 यात्री मारे गए थे। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

रक्षा बंधन पर राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त और मंत्र

रक्षा बंधन पर विधिवत राखी बांधने की संपूर्ण विधि

रक्षाबंधन पर नहीं बांध पा रहे हैं राखी तो अगली इन 3 तिथियों में से किसी एक तिथि को बांधें

रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के नियम और सावधानियां

रक्षाबंधन की तैयारियां: घर को सजाने से लेकर मिठाइयों तक

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: 09 अगस्त रक्षाबंधन का राशिफल, भाई-बहन के रिश्तों में आएगी मधुरता, पढ़ें आज का दैनिक राशिफल

आज रक्षाबंधन, सबसे शुभ मुहूर्त, राखी बांधने की विधि, मंत्र, 3 उपाय और नियम एवं सावधानियां

09 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

09 अगस्त 2025, शनिवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Rashifal August 2025: अगस्त में सितारों का खेल: इस हफ्ते आपके जीवन में क्या-क्या होगा?

अगला लेख