Astrology : एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठना चाहिए या नहीं?

Astrology : पुरुषों को नहीं बैठना चाहिए पैर पर पैर चढ़ाकर

WD Feature Desk
शनिवार, 4 मई 2024 (12:38 IST)
Astrology : कई लोगों की पैरों पर पैर चढ़ाकर या पैरों को क्रॉस करके बैठने की आदत होती है। इससे पैरों को आराम भी मिलता है लेकिन जब किसी व्यक्ति को बहुत देर तक ऐसा करके रखने की आदत है तो इसे नुकसान भी हो सकता है। बहुत देर तक पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने की आदत है तो इसके फायदे भी हैं और नुकसान भी। आओ जानते हैं कि ज्योतिष मान्यता क्या है।
ALSO READ: Vastu Tips : यदि गृह कलह हो रहा है तो घर के कौन से वास्तु को करें ठीक
ज्योतिष मान्यता:
1. ज्योतिष मान्यता के अनुसार पांव पर पांव रखकर बैठने से हर तरह की तरक्की में बाधा आती है। इससे अच्छे भले कार्य भी अटक जाते हैं। थोड़ी बहुत देर बैठना जायज है परंतु अधिक देर तक बैठना सही नहीं माना जाता है।
 
2. यह भी माना जाता है कि पूजा स्थान या किसी मांगलिक कार्य में पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने से देवता की कृपा से व्यक्ति वंचित रह जाता हैं। इससे पूजा का फल नहीं मिलता है।
 
3. मान्यता के अनुसार शाम के समय कोई व्यक्ति पैर पर पैर रखकर बैठता है तो लक्ष्मी जी रूठ कर चली जाती हैं। इससे धन हानि होती है।
 
4. यह कहते हैं कि पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने वाला व्यक्ति कभी भी धनवान नहीं बन पाता है और उसे हमेशा पैसों की दिक्कत रहती है।
ALSO READ: वास्तु और ज्योतिष के अनुसार सिरहाने इन 5 चीजों में से एक वस्तु रखें
साइंटिफिक कारण:
1. एक पांव पर दूसरा पांव पर चढ़ाकर लंबे समय तक बैठने से ब्लड प्रेशर का बढ़ना और वेरिकोस वेन्स (नसों पर दबाव बढ़ना और उनका क्षतिग्रस्त होना) जैसी समस्याएं हो सकती है।
 
2. लंबे समय तक बैठने से पांव सुन्न हो जाता है क्योंकि ऐसा करने से घुटने के पीछे वाली नस दब जाती है जिससे पैरों का रक्त प्रवाह रुक जाता है। इससे फ्रुट ड्रॉप जैसी गंभीर समस्या हो सकती है
 
3. पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से पैरों की नसों में रक्त प्रवाह बाधित होता है लेकिन हृदय तक पहुंचने वाले रक्त की मात्रा बढ़ती जाती है जिसके चलते ब्लड प्रेशर बढ़ता है। यह हार्ट के लिए सही नहीं माना जाता है।
 
4. यह भी कहा जाता है कि इस आदत के चलते लंबे समय बाद इससे रक्त में रक्त के थक्के जमने जैसी समस्या भी हो सकती है, जो हार्ट अटैक का कारण भी बन सकती है। 
 
5. एक शोध के अनुसार एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठने से पीठ और गर्दन में भी दर्द हो सकता है।
 
6. यदि किसी पुरुष को टांग पर टांग चढ़ाकर रखने की आदत है तो इससे उसे यौन रोग भी हो सकता है। 
ALSO READ: वास्तु में हर प्रवेश द्वार का है महत्व, जानें किससे क्या फायदा और क्या नुकसान

सम्बंधित जानकारी

गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि ग्रह जाने वाले हैं मीन राशि में, 6 राशियों के जीवन में होगा कुछ बड़ा बदलाव

पर्स में रखी ये चीजें इंसान को बना देती हैं कंगाल, आज ही निकाल बाहर करें

चैत्र नवरात्रि पर IRCTC का वैष्‍णोदेवी स्पेशल टूर पैकेज, जानिए कम खर्च में कैसे जा सकते हैं माता रानी के दरबार में

24 मार्च 2025 : आपका जन्मदिन

24 मार्च 2025, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Rashifal 2025: इस सप्ताह किन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल

Weekly Panchang 2025 : साप्ताहिक कैलेंडर हिन्दी में, जानें मार्च माह के अंतिम सप्ताह के शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Rashifal: 23 मार्च के दिन किन राशियों के चमकेंगे सितारे, जानें अपना दैनिक राशिफल

अगला लेख