2024 में कब मनाई जाएगी हरितालिका तीज और श्री गणेश चतुर्थी, जानें सही तिथि

पं. हेमन्त रिछारिया
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (12:50 IST)
Hartalika Teej 2024 
 
Highlights 
 
इस बार कब शुरू होंगे गणेशोत्सव जानें
हरतालिका तीज कब मनाई जाएगी।
हरतालिका तीज और गणेश उत्सव की सही तारीख जानें।

ALSO READ: Ganesh Mantra : गणेश जी के इस मूल मंत्र को जपने का महत्व, प्रभाव और परिणाम जानें
 
Hindu  Festival 2024 : हमारे सनातन धर्म में व्रत-त्योहारों का महत्वपूर्ण स्थान है। शास्त्रानुसार व्रत एवं त्योहारों को उनकी यथोचित तिथि पर रखना व मनाया जाना चाहिए, किंतु तिथियों का निर्धारण करना एक अत्यंत विद्वत्तापूर्ण कार्य है इसीलिए अधिकांश श्रद्धालुगण तिथियों के निर्धारण के लिए पंचांग का सहारा लेते हैं। 
पंचांग में प्रामाणिक रूप से सभी व्रत व त्योहारों की तिथियों का निर्धारण कर यथोचित तिथि एवं दिनांक का उल्लेख दिया रहता है किंतु वर्तमान समय में अक्सर विभिन्न पंचांगों में तिथियों के निर्धारण में मतांतर देखने में आता है, इस मतांतर के कारण सामान्य जन-मानस व श्रद्धालुगण भ्रमित हो जाते हैं। 
 
अधिकांश श्रद्धालुओं को तिथि निर्धारण के सामान्य नियमों की जानकारी ना होने से वे पंचांग में दी गई सही व प्रामाणिक तिथि का निर्णय नहीं कर पाते और उनका मन संशय से भरा रहता है। इस वर्ष 'हरितालिका तीज' और 'गणेश चतुर्थी' (स्थापना) को लेकर जन-मानस में भ्रम व संशय की स्थिति बनी हुई है। 
 
इस वर्ष 'हरितालिका तीज' व्रत कुछ पंचांगों में 5 सितंबर को दिया है, वहीं कुछ पंचांगों में 6 सितंबर को दिया गया है, ठीक इसी प्रकार 'गणेश चतुर्थी' भी कुछ पंचांगों में 6 सितंबर को दी हुई है व कुछ पंचांगों में 7 सितंबर को दी गई है। अब श्रद्धालुओं को इनकी सही तिथि को लेकर संशय बना हुआ है। 
 
यहां हम 'वेबदुनिया' के सुधि पाठकों के लिए शास्त्र के आलोक में उनके इस संशय को दूर कर उनका शास्त्रोक मार्गदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
 
हरितालिका तीज व्रत निर्णय- Hartalika Teej 2024 Date
 
भविष्योत्तर पुराण के अनुसार हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद शुक्ल तृतीया को रखा जाता है। शास्त्रानुसार इसमें 'परातिथि' को ही ग्राह्य का करने का स्पष्ट निर्देश है। यहां द्वितीया और तृतीया के योग का निषेध है, इसके विपरीत तृतीया और चतुर्थी के योग को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। 
 
दिनांक 5 सितंबर 2024 को द्वितीया तिथि अपराह्न 12:21 मिनट तक है, तत्पश्चात् तृतीया का आरंभ होने से इस दिन निषेधात्मक द्वितीया और तृतीया का योग बन रहा है, जो कि वर्जित है। 
 
दिनांक 6 सितंबर 2024 को तृतीया तिथि मध्याह्न 3:01 मिनट तक है, इसके पश्चात् चतुर्थी के आरंभ होने से इस दिन तृतीया और चतुर्थी का योग बन रहा है, जो शास्त्रानुसार सर्वश्रेष्ठ है। 6 सितंबर को शास्त्राज्ञा के दो महत्वपूर्ण नियम पूर्ण हो रहे हैं- पहला परातिथि की ग्राह्यता एवं दूसरा तृतीया और चतुर्थी का योग। 
 
कुछ विद्वान चन्द्रोदयव्यापिनी तिथि के नियमानुसार 5 सितंबर को इस व्रत का निर्धारण कर रहे हैं, किंतु शास्त्रानुसार यहां स्पष्ट रूप से परातिथि की ग्राह्यता और तृतीया एवं चतुर्थी के योग को सर्वश्रेष्ठ बताने के कारण चन्द्रोदयव्यापिनी तिथि के नियम की उपेक्षा कर 'हरितालिका तीज' व्रत दिनांक 6 सितंबर को रखना शास्त्रसम्मत व श्रेयस्कर रहेगा।

chaturthi 2024
 
श्री गणेश चतुर्थी व्रत निर्णय- ganesh chaturthi 2024 kab hai
 
प्रतिवर्ष श्री गणेश चतुर्थी का व्रत भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को रखा जाता है। इसी दिन विघ्नहर्ता मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश जी की स्थापना भी की जाती है। गणेशोत्सव हमारे देश व हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी को लेकर भी संशय बना हुआ है। कुछ पंचांग में गणेश चतुर्थी 6 सितंबर को दी हुई है, वहीं कुछ पंचांग में 7 सितंबर को दी गई है। 
 
शास्त्रानुसार गणेश चतुर्थी में सदैव पूर्वविद्धा तिथि और मध्याह्नव्यापिनी तिथि ग्राह्य की जाती है। हम पहले भी अनेक बार स्पष्ट कर चुके हैं कि सभी व्रत एवं त्योहारों में सूर्योदयव्यापिनी तिथि को ग्राह्य नहीं किया जाता है, व्रतानुसार इसमें विभेद होता है। कुछ व्रतों में चन्द्रोदयव्यापिनी एवं कुछ व्रतों में मध्याह्नव्यापिनी तिथि की मान्यता व ग्राह्यता होती है। 
 
6 सितंबर को मध्याह्न में तृतीया तिथि ही रहेगी, जबकि 7 सितंबर 2024 को प्रात:काल और मध्याह्न दोनों ही समय चतुर्थी तिथि के रहने से यहां पूर्वविद्धा के नियम की उपेक्षा कर मध्याह्नव्यापिनी और सूर्योदयव्यापिनी तिथि को ग्राह्य किया जाना श्रेयस्कर व श्रेष्ठ रहेगा। अत: हमारे मतानुसार इस वर्ष 'हरितालिका तीज व्रत' 6 सितंबर एवं 'गणेश चतुर्थी व्रत (स्थापना)' 7 सितंबर 2024 को रहेगा।
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com

ALSO READ: Ganesh Chaturthi 2024: साल 2024 में गणेश चतुर्थी कब है, क्या है गणपति स्थापना और विसर्जन का शुभ मुहूर्त

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Dhanu sankranti : धनु संक्रांति से देश और दुनिया में क्या परिवर्तन होंगे?

नया सप्ताह कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, जानिए 12 राशियों का राशिफल, क्या होगा भविष्यफल

महाकुंभ में क्या है धर्मध्वजा का महत्व, जानिए किस अखाड़े की कौन सी है पताका

बुध का वृश्चिक राशि में उदय, 3 राशियां रहें संभलकर

सभी देखें

नवीनतम

17 दिसंबर 2024 : आपका जन्मदिन

17 दिसंबर 2024, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में 16 प्रमुख हिंदू व्रत त्योहारों की सही दिनांक जानिए

Dhanu sankranti : धनु संक्रांति से देश और दुनिया में क्या परिवर्तन होंगे?

Weekly Panchang 2024: 16 से 22 दिसंबर का साप्ताहिक पंचांग, जानें 7 दिन के शुभ मुहूर्त

अगला लेख