Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यदि आपकी कुंडली में है रुचक योग तो हो जाएं सक्रिय, मिलेगा बड़ा पद

हमें फॉलो करें यदि आपकी कुंडली में है रुचक योग तो हो जाएं सक्रिय, मिलेगा बड़ा पद

अनिरुद्ध जोशी

यदि आपकी कुंडली में मंगल का रु‍चक योग है तो आप निष्‍क्रिय ना रहे बल्कि समयानुसार अपना पराक्रम दिखाते रहे। यदि आप समय पर हर कार्य करेंगे और गंभीरता से करेंगे तो आप सर्वोच्च पद पर आसानी से पहुंच सकते हैं। कई लोगों की कुंडली में यह योग होता है परंतु किसी अन्य ग्रहों के बुरा प्रभाव के कारण वे इस योग का भरपूर लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में आप अपनी कुंडली को जांचे और यदि आपकी कुंडली में यह योग किसी भी तरह से बन रहा है तो बस आपका थोड़ा सा सक्रिय रहने और निरंतर सक्रिय रहने की जरूरत है। आप अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे। काल करे आज कर की नीति पर चलें।
कुंडली में पंच महापुरुष मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और शनि होते हैं। इन 5 ग्रहों में से कोई भी मूल त्रिकोण या केंद्र में बैठे हैं तो श्रेष्‍ठ है। ज्योतिष में पंचमहापुरुष योग की चर्चा बहुत होती है। पंच मतलब 5, महा मतलब महान और पुरुष मतलब सक्षम व्यक्ति। पंच में से कोई भी एक योग होता है तो व्यक्ति सक्षम हो जाता है और उसे जीवन में संघर्ष नहीं करना होता है। ये हैं वे पांच महायोग : उपरोक्त 5 ग्रहों से संबंधित 5 महायोग के नाम इस तरह हैं- मंगल का रुचक योग, बुध का भद्र योग, गुरु का हंस योग, शुक्र का माल्वय योग और शनि का शश योग होता है। आओ जानते हैं कि मंगल का रुचक योग।
 
 
1. मंगल का रुचक योग : यह योग मंगल से संबंधित है। यदि आपकी कुंडली में मंगल लग्न से अथवा चंद्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित हों अर्थात मंगल यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मेष, वृश्चिक अथवा मकर राशि में स्थित है तो आपकी कुंडली में रूचक योग है। मंगल स्वराशि मेष या वृश्चिक का हो या उच्च मकर में होकर केंद्र में हो तो रुचक योग बनता है।
 
 
2. क्या होगा इस योग से : रूचक योग का व्यक्ति साहसी और पराक्रमी होता है। उसमें शारीरिक बल भी भरपूर होता है और वह अपनी सेहत को बनाए रखता है। उसकी मानसिक क्षमता भी बहुत शक्तिशाली होती है और वह समयानुसार उचित तथा तीव्र निर्णय लेने की क्षमता रखता है। वह कारोबारी क्षेत्र में सफलता और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकता है। जमीन-मकान के व्यवसाय से वह लाभान्वित होता है। किसी उच्च पद पर विराजमान होकर व्यवस्था को संभालता है। शासन और प्रशासन में ऐसे बहुत लोग होते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weekly Forecast : सप्ताह का भविष्यफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे