Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सितंबर माह 2019 : आ रहे हैं कौन से बड़े त्योहार, यहां पढ़ें विस्तार से

Advertiesment
हमें फॉलो करें सितंबर माह 2019 : आ रहे हैं कौन से बड़े त्योहार, यहां पढ़ें विस्तार से
सितंबर महीने की शुरुआत सुहागिनों के पर्व हरतालिका तीज के साथ हो रही है। रविवार 1 सितंबर को हरतालिका तीज है। इस दिन सुहागिनें व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। 
 
इसके तुरंत बाद गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, शरद नवरात्रि और महालक्ष्मी व्रत भी सितंबर महीने में ही आ रहे हैं। सितंबर महीने में ही पितृपक्ष शुरू हो रहा है। इसी माह 29 सितंबर को नवरात्रि आरंभ हो जाएगी। सितंबर में आने वाले त्‍योहारों की पूरी सूची इस प्रकार है...
 
1 सितंबर 2019: सामवेद उपाकर्म, वराह जयंती, गौरी हब्बा, अल-हिजरा, मु. मुहर्रम हि.1441, इस्लामी नया साल, हरतालिका तीज व्रत
2 सितंबर 2019: विनायक गणेश चतुर्थी व्रत, चौथ, चंद्रदर्शन नहीं, गणेशोत्सव प्रारंभ
3 सितंबर 2019: ऋषि पंचमी व्रत, अरुंधति सहित सप्तऋषि पूजा, सांत्वसरी 4 पक्ष जैन, रक्षा पंचमी, गुरु पंचमी
4 सितंबर 2019: सूर्य षष्ठी व्रत, लोलार्क कुंड स्नान पर्व, चर्पटा षष्ठी, स्कंद षष्ठी
5 सितंबर 2019: मुक्ताभरण संतान सप्तमी व्रत, अपराजिता पूजा, ललिता सप्तमी, गौरी आवाहन
6 सितंबर 2019: मासिक दुर्गाष्टमी, राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, गौरी पूजा
7 सितंबर 2019: महानंदा नवमी, गौरी विसर्जन
8 सितंबर 2019: दशावतार व्रत, महारविवार व्रत
9 सितंबर 2019: परिवर्तिनी एकादशी व्रत, डोल ग्यारस, जलझूलनी एकादशी
10 सितंबर 2019: वामन जयंती, कल्की द्वादशी, भुवनेश्वरी जयंती, शुक्र पश्चिम में उदय, मुहर्रम – ताजिया
11 सितंबर 2019: प्रदोष व्रत, ओणम
12 सितंबर 2019: अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन
13 सितंबर 2019: पूर्णिमा व्रत, नान्दी मातामह श्राद्ध, पूर्णिमा श्राद्ध
14 सितंबर 2019: भाद्रपद पूर्णिमा, महालय पितृपक्ष श्राद्ध शुरू, प्रतिपदा श्राद्ध
15 सितंबर 2019: आश्विन प्रारंभ *उत्तर, फसली नववर्ष आरंभ असौज सं 1427 प्रारंभ, अशून्यशयन व्रत, द्वितीया श्राद्ध
17 सितंबर 2019: संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति, तृतीया श्राद्ध
18 सितंबर 2019: महाभरणी, चतुर्थ श्राद्ध
19 सितंबर 2019: चन्द्र षष्ठी, पंचमी श्राद्ध
20 सितंबर 2019: षष्ठी श्राद्ध
21 सितंबर 2019: श्री महालक्ष्मी व्रत, सप्तमी श्राद्ध, कालाष्टमी, रोहिणी व्रत
22 सितंबर 2019: जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत, अष्टमी श्राद्ध
23 सितंबर 2019: जितिया व्रत पारण, मातृनवमी, मातामह श्राद्ध, नवमी श्राद्ध, शरदकालीन सम्पात
24 सितंबर 2019: दशमी श्राद्ध
25 सितंबर 2019: इंदिरा एकादशी व्रत, यती-सन्यासी श्राद्ध, द्वादशी श्राद्ध
26 सितंबर 2019: प्रदोष व्रत, त्रयोदशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध,
27 सितंबर 2019: मासिक शिवरात्रि व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत, चतुर्दशी श्राद्ध
28 सितंबर 2019: आश्विन अमावस्या, पितृ विसर्जन, महालय अमावस्या, तर्पण दिन, हस्त के सूर्य, सर्वपितृ अमावस्या
29 सितंबर 2019: नवरात्रि आरंभ, चंद्र-दर्शन, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hartalika teej 2019 puja vidhi : हरतालिका तीज पूजा विधि की ये 14 बातें बहुत काम की हैं