Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शनि पीड़ा से परेशान हैं तो यह 8 बातें आपके बहुत काम की हैं

हमें फॉलो करें शनि पीड़ा से परेशान हैं तो यह 8 बातें आपके बहुत काम की हैं
क्या आप भी सारी योग्यता को बावजूद सफलता के लिए संघर्ष कर रहे हैं? क्या आपको भी खुशियां मिलते-मिलते रह जाती हैं? अपनी कुंडली किसी योग्य ज्योतिषी को दिखाएं हो सकता है आपको शनि ग्रह की पीड़ा हो...अगर ऐसा है तो यह 8 बातें आपके काम की है। 
 
शनि पीड़ा से ग्रस्त व्यक्ति को रात्रि के समय दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। 
 
काला हकीक सुनसान जगह में शनिवार के दिन दबाएं। 
 
शनिवार के कारण कर्ज से मुक्ति ना हो रही हो, तो काले गुलाब जामुन नेत्रहीनों को खिलाएं। 
 
शनिवार की संध्या को काले कुत्तों को चुपड़ी हुई रोटी खिलाएं। यदि काला कुत्ता रोटी खा ले तो अवश्य शनि ग्रह द्वारा मिल रही पीड़ा शांति होती है। 
 
काले कुत्तों को द्वार पर नहीं लाना चाहिए। अपितु पास जाकर सड़क पर ही रोटी खिलानी चाहिए। 
 
शनि शांति के लिए ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः या ॐ शनैश्चराय नमः का जप करें। 
 
शनि शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। 
 
सात मुखी रुद्राक्ष भी शनि शांति के लिए धारण कर सकते हैं। 
 
किसी कुशल विशेषज्ञ से पूछकर नीलम रत्न धारण करें अथवा नीली या लाजवर्त, पंच धातु में धारण करें। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वट सावित्री व्रत : किसने 100 पुत्रों की मां बनने का मांगा था वरदान