सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश, 6 राशियों को रहना होगा संभलकर

WD Feature Desk
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (14:36 IST)
Surya ka kark rashi mein gochar ka fal: 16 जुलाई 2024 मंगलवार के दिन सूर्य मिथुन राशि ने निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा। इसे कर्क संक्रांति कहते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसे छह महीने के उत्तरायण काल का अंत माना जाता है। साथ ही इस दिन से दक्षिणायन की शुरुआत होती है। सूर्य के कर्क गोचर से क्या होगा 12 राशियों का हाल, जानिए राशिफल।ALSO READ: सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश, 4 राशियों को होगा धनलाभ
 
कर्क राशि : आपकी कुंडली के दूसरे भाव के स्वामी सूर्य का पहले घर में गोचर आपके आत्मविश्‍वास को कमजोर कर सकता है। फिर भी आपको साहस और दृढ़ संकल्प काम लेने की जरूरत है। करियर और नौकरी में कठिनाइयों से घबराएं नहीं। नौकरी बदलने का अभी वक्त नहीं है। व्यापारियों को लेन देन में सावधानी बरतना चाहिए। आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। सेहत और रिश्ते दोनों को ही संभालकर रखने की जरूरत है।
 
सिंह राशि : आपकी कुंडली के प्रथम भाव के स्वामी सूर्य का बारहवें भाव में गोचर शुभ नहीं है। फालतू के खर्चे और यात्रा से पैसा और समय दोनों बर्बाद होंगे। करियर पर फोकस करने की जरूरत है। व्यापारियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। रिश्तों को लेकर आप चिंतित रहेंगे। खुद की और जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें।
 
कन्या राशि : आपकी कुंडली के बारहवें भाव के स्वामी सूर्य का ग्यारहवें भाव में गोचर मिश्रित परिणाम वाला सिद्ध होगा। यह गोचर आपको लाभ और नुकसान दोनों दे सकता है। यदि आप सतर्क रहकर कार्य करते हैं तो नुकसान से बच जाएंगे। करियर और नौकरी में दबाव का अनुभव करेंगे। कारोबारी हैं तो सोच समझकर कार्य करें। अन्यथा लाभ और हानि दोनों उठानी पड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ मौजूदा स्थिति में तालमेल बैठाने की जरूरत है। 
 
धनु राशि : आपकी कुंडली के नवम भाव के स्वामी सूर्य का अष्टम भाव में गोचर आपके भाग्य में रुकावट डाल सकता है। नौकरी हो या व्यापार आप अपने कार्य को लेकर आप गंभीर रहें और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ विवाद होने की संभावना है। बेहतर होगा कि आप समझदारी से काम लें।ALSO READ: सूर्य की कर्क संक्राति कब है, जानें इसका महत्व
 
मकर राशि : आपकी कुंडली के अष्टम भाव के स्वामी सूर्य का सप्तम भाव में गोचर मिश्रित परिणाम देगा। नौकरी के मोर्चे पर आपको कार्य स्थल पर अपने सहकर्मी और वरिष्ठों के साथ कुछ समस्याएं हो सकती हैं। कारोबारी हैं तो प्रतिस्पर्धियों से मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए सलाह है कि परिवार के सदस्यों के साथ अपने संबध मधुर बनाए रखें। लेन देन करते वक्त सावधानी रखें। किसी को उधार न दें।  
 
कुंभ राशि : आपकी कुंडली के सप्तम भाव के स्वामी सूर्य का छठे भाव में गोचर होगा। यह गोचर आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता। करियर और नौकरी के मोर्चों पर कम प्रगति हासिल होगी और काम का दबाव भी ज्यादा रहेगा। नौकरी बदलने के पहले अच्‍छे से सोच समझ लें। व्यावसायिक मोर्चे पर सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको औसत मुनाफा ही होगा। आपको कर्ज लेने की नौबत आ सकती है।
 
2 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम :
वृश्चिक राशि : आपकी कुंडली के दशम भाव के स्वामी सूर्य का नवम भाव में गोचर मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। आपको अपने कार्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है और ज्यादा फोकस रहने की जरूरत है। हालांकि नौकरी में उन्नति होगी। कारोबारी हैं तो मुनाफा कमाने में भाग्य का साथ मिलेगा। हालांकि रिश्तों को लेकर आप चिंतित रहेंगे। जीवनसाथी और आपके बीच अहंकर को न आने दें।
 
मीन राशि : आपकी कुंडली के छठे भाव के स्वामी सूर्य का पंचम भाव में गोचर होने वाला है। आपके लिए यह गोचर संतान के भविष्य की चिंता को जन्म देगा। संतान की ओर से आपको परेशानी होने की संभावना है। नौकरी में कार्य के दवाब के चलते आप अपना मानसिक नियंत्रण खो सकते हैं लेकिन आपको धैर्य से काम लेना है। नौकरी में बदलाव के संकेत है। कारोबारी हैं तो औसत लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ तनावग्रस्त रह सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। ALSO READ: शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से हैं परेशान तो इन 8 अचूक उपाय से पाएंगे आराम
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Lunar Eclipse 2025: क्या इस बार का चंद्रग्रहण भी लेकर आने वाला है डर और तबाही की नई लहर?

Rahul Gandhi prediction: राहुल गांधी के बारे में चौंकाने वाली भविष्यवाणी, राहु की दशा का पड़ेगा ऐसा प्रभाव

घर के मंदिर में कितनी होनी चाहिए मूर्तियों की ऊंचाई? पूजा घर के इन नियमों की जानकारी है बेहद ज़रूरी

Durga Ashtami 2025: शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी कब है, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कन्या पूजन का महत्व

Lunar Eclipse 2025: खग्रास चंद्र ग्रहण के दिन बचकर रहना होगा 6 राशियों को

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (5 सितंबर, 2025)

05 September Birthday: आपको 5 सितंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 5 सितंबर, 2025: शुक्रवार का पंचांग और शुभ समय

क्या चंद्रग्रहण सिर्फ एक खगोलीय घटना है, या इसके पीछे छिपा है भय और विध्वंस का खौफनाक सच?

Pitru Paksha 2025: 7 सितंबर से होगा श्राद्ध पक्ष प्रारंभ, जानें शास्त्रों के नियम और खास बातें

अगला लेख