Festival Posters

आज विजया एकादशी व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

WD Feature Desk
HIGHLIGHTS
• विजया एकादशी कब है। 
• विजया एकादशी पर पूजन के शुभ मुहूर्त क्या है।
• विजया एकादशी की सरल पूजा विधि।

ALSO READ: विजया एकादशी व्रत की पौराणिक कथा 

Vijaya Ekadashi Muhurt : वर्ष 2024 में विजया एकादशी व्रत 06 मार्च 2024, दिन बुधवार को रखा जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार विजया एकादशी व्रत पुराने तथा नए पापों को नाश करने वाला माना गया है। इस दिन उपवास रखने तथा रात्रि जागरण और श्रीहरि विष्णु का पूजन-अर्चन तथा ध्यान किया जाता है। मान्यतानुसार यह एकादशी दसों दिशाओं से विजय दिलाने वाली तथा सभी व्रतों में उत्तम मानी गई है। 
 
आइए यहां जानते हैं विजया एकादशी पर पूजन के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में... 
 
विजया एकादशी व्रत : 6 मार्च 2024, बुधवार को के शुभ मुहूर्त 
 
फाल्गुन कृष्ण एकादशी तिथि का प्रारंभ- 05 मार्च 2024, मंगलवार को 10.00 पी एम से, 
एकादशी तिथि की समाप्ति- 06 मार्च, 2024 को 07.43 पी एम पर। 
 
विजया एकादशी पारण समय
 
7 मार्च को, पारण/ व्रत तोड़ने का समय- 05.33 ए एम से 08.00 ए एम पर।
पारण तिथि के दिन द्वादशी का समापन- 04.49 पी एम पर। 
 
6 मार्च 2024, बुधवार : दिन का चौघड़िया
 
लाभ- 05.33 ए एम से 07.05 ए एम
अमृत- 07.05 ए एम से 08.37 ए एम
शुभ- 10.08 ए एम से 11.40 ए एम
चर- 02.43 पी एम से 04.15 पी एम
लाभ- 04.15 पी एम से 05.47 पी एम
 
रात्रि का चौघड़िया
शुभ- 07.15 पी एम से 08.43 पी एम
अमृत- 08.43 पी एम से 10.12 पी एम
चर- 10.12 पी एम से 11.40 पी एम
लाभ- 02.37 ए एम से 07 मार्च 04.05 ए एम तक। 
 
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- 03.59 ए एम से 04.46 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 04.23 ए एम से 05.33 ए एम
आज अभिजित मुहूर्त नहीं है। 
विजय मुहूर्त- 01.42 पी एम से 02.31 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05.46 पी एम से 06.09 पी एम
सायाह्न सन्ध्या-05.47 पी एम से 06.58 पी एम
अमृत काल-10.38 पी एम से 12.07 ए एम, मार्च 07
निशिता मुहूर्त- 11.16 पी एम से 12.04 ए एम, मार्च 07
 
एकादशी व्रत पूजा विधि : 
 
- विजया एकादशी के पूर्व यानी दशमी के दिन स्वर्ण, चांदी, तांबा या मिट्‍टी का एक घड़ा बनाएं। 
- उस घड़े को जल से भरकर तथा पांच पल्लव रख वेदिका पर स्थापित करें। 
- उस घड़े के नीचे सतनजा और ऊपर जौ रखें। 
- उस पर भगवान श्री नारायण की स्वर्ण की मूर्ति स्थापित करें। 
- एका‍दशी के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर धूप, दीप, नैवेद्य, नारियल आदि से भगवान की पूजा करें। 
- तत्पश्चात घड़े के सामने बैठकर दिन व्यतीत करें और रात्रि को भी उसी प्रकार बैठे रहकर जागरण करें। 
- द्वादशी के दिन नित्य नियम से निवृत्त होकर उस घड़े को ब्राह्मण को दे दें। 
 
इस तरह से इस एकादशी का व्रत करके करके प्रभु श्री रामचंद्र जी ने रावण पर विजय प्राप्त की थी। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित  वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत  या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: रंग पंचमी का त्योहार क्यों मनाते हैं?

ALSO READ: Weekly Muhurat 2024: 19 से 25 फरवरी 2024 का साप्ताहिक पंचांग, देखें 7 दिन के शुभ मुहूर्त

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Vrishchik Rashi 2026: वृश्चिक राशि 2026 राशिफल: पंचम के शनि और चतुर्थ भाव के शनि से रहें बचकर, करें अचूक उपाय

Margashirsha Month 2025: आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं तो मार्गशीर्ष माह में करें ये 6 उपाय

बुध ग्रह का वृश्‍चिक राशि में मार्गी गोचर 12 राशियों का राशिफल

Mulank 9: मूलांक 9 के लिए कैसा रहेगा साल 2026 का भविष्य?

Lal Kitab Kumbh Rashifal 2026: कुंभ राशि (Aquarius)- बृहस्पति संभाल लेगा शनि और राहु को, लेकिन केतु से रहना होगा सावधान

सभी देखें

नवीनतम

29 November Birthday: आपको 29 नवंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 29 नवंबर, 2025: शनिवार का पंचांग और शुभ समय

Toilet Vastu Remedies: शौचालय में यदि है वास्तु दोष तो करें ये 9 उपाय

Dhanu Rashi Varshik rashifal 2026 in hindi: पराक्रम का राहु और अष्टम का गुरु मिलकर करेंगे भविष्य का निर्माण

Lal Kitab Vrishabha rashi upay 2026: वृषभ राशि के जातकों के लिए लाल किताब के अचूक उपाय, राहु केतु देगा संकट

अगला लेख