वृषभ राशि राशिफल 2024 : आने वाला भविष्य कैसा रहेगा, जानिए भविष्यवाणी

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (19:27 IST)
Taurus zodiac sign Vrishabha Rashi bhavishyafal 2024 : यदि आपका जन्म 20 अप्रैल से 20 मई के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि वृषभ है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर उ, ए, ओ, वा, वी, तू, वे, वो है तो भी आपकी राशि वृषभ है। दोनों के ही अनुसार आप जानिए कि वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका भविष्य। जानिए कि नए वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी नौकरी, व्यापार चलेगा या नहीं, प्यार का मीटर अप रहेगा या डाउन, जीवनसाथी के साथ बनेगी या नहीं। आर्थिक समस्या का हल होगा या नहीं और कैसी रहेगी वर्ष 2024 में आपकी सेहत।
 
करियर, शिक्षा, नौकरी और व्यापार : शनि ग्रह पूरे वर्ष दशम भाव में रहेंगे जिसके चलते वे कार्यक्षेत्र में आपसे बहुत मेहनत कराएंगे और इसका फल भी आपको देंगे। भाग्य और कर्म का संबंध बनने से करियर में राजयोग रहेगा। राहु की उपस्थिति पूरे वर्ष आपके एकादश भाव में बनी रहेगी जिससे मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी। व्यापारियों को चाहिए कि अलाभकारी संस्थान को वे बंद कर कुछ नया सोचें। वर्ष की शुरुआत में बुध और शुक्र सप्तम भाव में, द्वादश भाव में बृहस्पति, दशम भाव में शनि और राहु एकादश भाव में होने से व्यापार के लिए आदर्श स्थितियों का निर्माण होगा। पढ़ाई या नौकरी के लिए बाहर भी जाना पड़ सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वर्ष के पूर्वार्द्ध से छ: माह उपलब्धि कारक हो सकते हैं। जनवरी से मार्च के बीच शारीरिक कमजोरी, एकाग्रता में कमी के चलते शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए बृहस्पति के उपाय करें।
 
रिश्ते और परिवार : केतु के पंचम भाव में होने के कारण प्रेम और रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहेगा। हालांकि बीच-बीच में शुक्र ग्रह का प्रभाव आपके रिश्तों को सुधारता रहेगा। जीवनसाथी की शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। संतान के करियर की चिंता रहेगी। आपकी घरेलू जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। घर के वृद्धजनों की सेहत का ध्यान रखना होगा। करियर के निर्धारण में कुछ उलझने आ सकती हैं। यदि घर में कोई विवाह का उम्मीदवार है तो जनवरी से मई के मध्य विवाह का योग बन रहा है। पैतृक या स्थाई सम्पत्ति के उपयोग या अधिकार के बंटवारे को लेकर परिवार में मतभेद उभर सकते हैं। 
आर्थिक स्थिति : वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति ग्रह के द्वादश भाव में रहने से खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन 1 मई के बाद बृहस्पति आपकी राशि में आ जाएंगे जब खर्चे कम होंगे। गुप्त धन प्राप्ति के योग भी वर्ष की शुरुआत में बनेंगे। पुरानी सम्पत्तियों पर इस वर्ष बड़ा व्यय करना पड़ सकता है।  
 
सेहत : वैसे सामान्य तौर पर आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन अनियमित दिनचर्या के कारण आंतों की कमजोरी, रक्त की कमी हो सकती है। देवगुरु बृहस्पति के आपकी राशि में आने के बाद आपको सेहत पर ध्यान देना की जरूरत होगी अन्यथा गंभीर रोग हो सकता है, क्योंकि पंचम भाव में केतु, द्वादश भाव में बृहस्पति, अष्टम भाव में मंगल और सूर्य सेहत संबंधी समस्याएं खड़ी कर सकते हैं।
 
वृषभ राशि के लिए ज्योतिष के उपाय :-
- गुरुवार को गाय को केला खिलाएं और पीली वस्तुओं का दान करें।
- किसी उद्यान आदि में पीपल या बड़ का पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लें।
- शनिवार के दिन शाम को शनि मंदिर में छाया दान करें या पीपल के वृक्ष ने नीचे दीपक जलाएं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि ग्रह जाने वाले हैं मीन राशि में, 6 राशियों के जीवन में होगा कुछ बड़ा बदलाव

पर्स में रखी ये चीजें इंसान को बना देती हैं कंगाल, आज ही निकाल बाहर करें

चैत्र नवरात्रि पर IRCTC का वैष्‍णोदेवी स्पेशल टूर पैकेज, जानिए कम खर्च में कैसे जा सकते हैं माता रानी के दरबार में

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए 24 मार्च का दिन, जानें क्या कहती है ग्रहों की चाल

24 मार्च 2025 : आपका जन्मदिन

24 मार्च 2025, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Rashifal 2025: इस सप्ताह किन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल

Weekly Panchang 2025 : साप्ताहिक कैलेंडर हिन्दी में, जानें मार्च माह के अंतिम सप्ताह के शुभ मुहूर्त

अगला लेख