कैसे होते हैं पिरामि ड.... * इनका फर्श तो चौकोर होता है, परंतु ऊपरी भाग (छत) त्रिकोण तथा नोकदार होती है।
* पिरामिडों की ऊंचाई 400 से 500 फुट होती है।
* इनकी दीवारें ढालू होती हैं।
* इनका ऊपरी भाग पर्वत के शिखरों जैसा होता है।
* यह रेत की आंधी में दब नहीं पाते।
* पिरामिडों में रखे खाद्य पदार्थ कभी विकृत नहीं होते।