Hanuman Chalisa

रुद्राक्ष : अमोघ शक्ति प्रदाता

Webdunia
- शिव मेहता

RajashriWD
शिव पुराण में वर्णित है कि भगवान शंकर ने कड़ी तपस्या के उपरांत जब अपने नेत्र खोले तो उनके नेत्रों से कुछ अश्रु की बूँदे गिरीं। अश्रु की उन बूँदों से वहाँ रुद्राक्ष नामक एक वृक्ष पैदा हो गया। बस, तभी से रुद्राक्ष की उत्पत्ति मानी गई।

रुद्राक्ष के फल (रुद्र+अक्ष) शिवजी की आँख का प्रतिरूप हैं इसीलिए रुद्राक्ष शिवजी को सर्वाधिक प्रिय है। रुद्राक्ष के दर्शन, स्पर्श और उन पर किए जाने वाले जाप और रुद्राक्ष धारण करने से अनेक पापों और दुष्कर्मों का नाश होता है। जहाँ इसका धार्मिक कार्यों में प्रयोग होता है, वहीं औषधीय गुणों से भी यह सराबोर है इसीलिए हृदय रोग और ब्लड प्रेशर रोग के निवारणार्थ रुद्राक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका दर्शाई गई है।

वैसे घोर विपत्ति से त्राण पाने और आयु वृद्धि के लिए किए जाने वाले महामृत्युंजय मंत्र का जप रुद्राक्ष से बनी माला पर किए जाने का चलन आज भी बरकरार है। रुद्राक्ष में एक अमोघ शक्ति विद्यमान है, तभी तो साधु-संतों व योगियों ने इसकी चमत्कारिक शक्ति से प्रभावित होकर इसे अपनाया है। इसे देवाधिदेव शंकर का स्वरूप मानकर सर्वाधिक शुभ, पवित्र एवं कल्याणकारी माना गया है।

RajashriWD
यह स्वाद में खट्टा, रुचिवर्द्धक, वायु कफशामक तथा शिरावेदनहार जैसे रोग का क्षय करता है। मधु के साथ घिसकर यह मधुमेह में भी लाभ पहुँचाता है। शिवपुराण में इसे भूत बाधा तथा ग्रह पीड़ा निवारक की संज्ञा दी गई है। गले अथवा हाथ (भुजा) में बाँधने से यह रक्तचाप को नियंत्रित रखता है। रुद्राक्ष के बीज पर लकीरें अंकित होती हैं, जो संख्या में 5 होती हैं। इन्हें रुद्राक्ष के मुखों के नाम से जाना जाता है।

सोमवार का दिन इसे धारण करने हेतु सर्वश्रेष्ठ है। शिव मंदिर में बैठकर मंत्र जाप करके शिवलिंग से स्पर्श कराने के बाद रुद्राक्ष को पहनना चाहिए। शिव पुराण में यह वर्णित है कि जहाँ रुद्राक्ष का पूजन-अर्चन विधिवत होता है, वहाँ लक्ष्मी का वास बरकरार रहता है। रुद्राक्ष यदि जल में तैर जाए तो कच्चा और डूब जाए तो पका हुआ माना जाता है। मंत्र पाठ के पूर्व शिवपूजन और एक माला (108 बार) ' ॐ नमः शिवाय ः' का जाप अवश्य करना चाहिए। 'मनात्‌ तारयते इति मंत्र' जो मन को तार दे, उसे मंत्र कहा गया है।

रुद्राक्ष को एक धागे में बाँधकर प्रसूता के पेट पर लटकाने पर उसके घूमने की गति के आधार पर गर्भस्थ शिशु के लड़का अथवा लड़की होने का निर्धारण किया जाता है। एकमुखी से लेकर चौदह मुखी रुद्राक्ष के धारण करने के शिवपुराण में ये मंत्र दृष्टव्य हैं-

(1) ॐ हीं नमः, (2) ॐ नमः, (3) ॐ क्लिंनमः, (4) ॐ हीं नमः, (5) ॐ ही नमः, (6) ॐ हीं हूं नमः, (7) ॐ हूं नमः, (8) ॐ हूं नमः, (9) ॐ हीं हूं नमः, (10) ॐ हीं नमः, (12) ॐ हीं हूं नमः, (12) ॐ क्रौं क्षौ रौ नमः, (13) ॐ हिं नमः व (14) ॐ नमः हैं।

इस प्रकार धार्मिक महत्व के साथ औषधीय गुणों का खजाना है 'रुद्राक्ष' जिसे श्रद्धा व विश्वास के साथ मंत्र जाप करके धारण करें।
Show comments

बाबा वेंगा भविष्यवाणी 2026: महायुद्ध, आर्थिक संकट और सोने के दाम? जानें बुल्गारियाई भविष्यवक्ता की 4 सबसे बड़ी चेतावनियां

Vivah Panchami upaay : विवाह पंचमी पर किए जाने वाले 5 मुख्य उपाय

Money Remedy: घर के धन में होगी बढ़ोतरी, बना लो धन की पोटली और रख दो तिजोरी में

Margashirsha month: धर्म कर्म के हिसाब से मार्गशीर्ष महीने का महत्व और मोक्ष मार्ग के उपाय

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: साल खत्म होते-होते इन 4 राशियों पर बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा

16 November Birthday: आपको 16 नवंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 16 नवंबर, 2025: रविवार का पंचांग और शुभ समय

Saptahik Rashifal: साप्ताहिक राशिफल, नवंबर 2025: जानें किस्मत, करियर, प्रेम और स्वास्थ्य का सटीक भविष्यफल

Margashirsha Amavasya 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या के उपायों से जीवन में बनेगा एक नई शुरुआत का संयोग, जानें 8 प्रमुख उपाय

Astrology 2026: सूर्य गोचर 2026 की मुख्य तिथियां