शुक्र पारगमन : सूरज के माथे पर शुक्र की बिंदी

दुर्लभ खगोलीय दृश्य : सूरज के माथे पर शुक्र की बिंदिया

Webdunia
FILE

बरसों बाद फिर एक आकाश में दुर्लभ खगोलीय दृश्य नजर आ रहा है। जिसमें शुक्र ग्रह सूर्य के माथे के बिंदिया की तरह दिखाई दे रहा है। इस दुर्लभ नजारे को टेलीस्कोप से देखा जा सकेगा। वहीं इस नजारे को नजरअंदाज करने वालों को यह दृश्य दोबारा देखने के लिए 115 बरस की लंबी तपस्या करनी होगी।

6 जून की सुबह लोगों को दुर्लभ खगोलीय नजारा देखने को मिल रहा है। इसमें शुक्र ग्रह सूर्य के माथे के बिंदिया की तरह दिखाई दे रहा होगा। वैज्ञानिक भाषा में इस स्थिति को शुक्र पारगमन (ट्रांजिट ऑफ वीनस) कहा जाता है। यह दृश्य पिछली बार आठ जून 2004 को दिखाई दिया था। इसके बाद शुक्र पारगमन 115 साल बाद वर्ष 2117 की दिसंबर में दिखाई देगा।

यह है शुक्र पारगमन : चंद्रमा की तरह जब शुक्र ग्रह सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है या सूर्य के सामने से शुक्र का गुजरना ही 'शुक्र पारगमन' कहलाता है। यह पूर्णतया वैज्ञानिक व दुर्लभ घटना है। इसका मानव जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ऐसी स्थिति से न पृथ्वी और न ही यहां के निवासियों पर कोई विशेष प्रभाव पड़ेगा।

FILE
खगोल विज्ञानी डॉ. एसके पांडेय का कहना है कि दुर्लभ दृश्य काफी लंबे अंतराल के बाद दिखाई देते हैं। हमें इसे देखने से चूकना नहीं चाहिए। खासकर युवा पीढ़ी को ऐसी घटनाओं के माध्यम से प्रकृति व ब्रह्मांड के बारे में रोचक जानकारी दी जा सकती है। शुक्र पारगमन से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। न हमारे जीवन पर और न ही हमारी पृथ्वी पर इसका कोई बुरा असर पड़ेगा।

कई स्थानों पर 150 मिलीमीटर व्यास के न्यूटोनियम टेलीस्कोप द्वारा यह नजारा देखने की व्यवस्था की जा रही है। इस टेलीस्कोप से चंद्रमा के क्रेटर, बृहस्पति ग्रह तथा उसके चार चंद्रमा सहित शनि के वलय का भी अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही मंगल ग्रह के खगोलीय पिण्डों का भी अवलोकन किया जा सकता है।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

कहीं आप शिवलिंग की अधूरी पूजा तो नहीं कर रहे हैं?

शिवलिंग की आधी परिक्रमा करने के पीछे का रहस्य जानें

सावन मास में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, महादेव हो जाएंगे रुष्ट

नाग पंचमी का त्योहार कब रहेगा, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

गुरु की राशि में शनि की वक्री चाल, 5 राशियों का बुरा हाल, 4 को होगा लाभ, 3 का मिश्रित परिणाम

सभी देखें

नवीनतम

17 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन

17 जुलाई 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

18 जुलाई बुध कर्क राशि में वक्री गोचर, 4 राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगा लाभ, करें उपाय

सावन मास के सोमवार को शिवलिंग के रुद्राभिषेक से मिलते हैं ये 5 लाभ

कुंभ राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण, युद्ध का बजेगा बिगुल, समुद्र में उठेगा तूफान, धरती पर आएगा भूकंप