शुक्र के परिभ्रमण से अन्न का नुकसान होगा। 7 सितंबर को शुक्र राशि परिवर्तन करके तुला राशि में प्रवेश करने से आरोग्यता आएगी।
18 सितंबर को सूर्य भी अपनी राशि बदलकर कन्या राशि में परिभ्रमण करेगा, जिसके फलस्वरूप दक्षिण के देशों में सुख-शांति आएगी। उत्तर एवं पश्चिम के देशों में पीड़ा ओर अशांति रहेगी एवं पूर्व के देशों में युद्ध आदि का भय एवं आंतरिक झगडे़ का माहौल रहेगा।