सुर साधना है तो पहले ग्रहों को देखें

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
ND
सुर की दुनिया ही निराली है। आज किसी न किसी चैनल पर गायन की प्रतियोगिता चलती रहती है। इनमें कितने ही अपना भाग्य आजमाते हैं। कितने ही सफल होते हैं और आगे चलकर गुम भी हो जाते हैं। आखिर गिने-चुने ही सफल होते हैं। आइए जानें कौन सुर का सम्राट बन सकता है-

आवाज के सर्वप्रथम लग्न लग्नेश द्वितीय भाव आवाज का फिर तृतीय भाव स्वर का होता है। लग्न पर शुभ ग्रहों की दृष्टि उसमें स्थित शुभ ग्रह द्वितीय भाव में शुभ स्थिति व द्वितीयेश का शुभ होना व तृतीय भाव में शुभ ग्रह व तृतीयेश का शुभ होना ही गायन के क्षेत्र में सफल होता है।

लग्न स्वयं को दर्शाता है यदि वृषभ लग्न हो तो शुक्र प्रधान जो कि गायन के क्षेत्र में इसी का योगदान होता है। शुक्र तृतीय भाव में हो व द्वितीय भाव में शुभ ग्रह होने के साथ-साथ तृतीयेश शुभ होकर चतुर्थ स्थान में हो ऐसा जातक सफल गायक बनता है। धन समृद्ध होता और जनता के बीच प्रसिद्ध होता है।

  ND
कन्या लग्न हो तो बुध स्वर‍ाशि का हो या लग्न में हो द्वितीय भाव का स्वामी शुक्र नवम में हो या द्वितीय भाव में स्वराशि का हो व मंगल तृतीय में हो या तृतीयेश को देखता हो तो ऐसा जातक अच्छी सफलता पाता है। कर्क लग्न में चंद्रमा उच्च का हो व सूर्य-बुध की युति तृतीय या द्वितीय में हो तो ऐसा जातक गायन में अच्छी सफलता पाता है। तुला लग्न हो तो शुक्र लग्न में ही हो तो ऐसा जातक भी गायन में सफल होता है। गरु-मंगल इस लग्न में शुभ स्थान में हो तो ऐसा जातक गायन के क्षेत्र में अच्छी सफलता पाता है।

मीन लग्न में हो तो गुरु का शुभ होना व द्वितीय भाव में मंगल हो या द्वितीय भाव में शुभ ग्रह हो तो तृतीयेश शुक्र शुभ स्थान में हो तो गायन में अच्छी सफलता पाने वाला होता है। यदि उपरोक्त ग्रहों की स्थिति आपकी पत्रिका में हो तो आप इस क्षेत्र में पहले तैयारी कर प्रतियोगिता में भाग लें तो अच्छी सफलता पाते हैं।

इसी प्रकार की स्थिति किसी बालक या बालिका की पत्रिका में हो और वे गायन के क्षेत्र में जाएँ तो आगे चलकर गुमनाम होने के बजाए अपनी एक पहचान बनाने में सफल होते हैं। इन ग्रहों की महादशा चल रही हो तो ऐसे में गायन के क्षेत्र में जाएँ तो अच्छी सफलता मिलती है।
Show comments

प्यार, सुरक्षा और वादों का त्योहार रक्षाबंधन, ये 5 उपाय चमकाएंगे आपका भाग्य

रक्षाबंधन पर भूलकर भी न दें बहनों को ये 7 गिफ्ट्स, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार

रक्षाबंधन की तैयारियां: घर को सजाने से लेकर मिठाइयों तक

रक्षाबंधन पर भाई को दें ये 5 खास चीजें, बुरी नजर से होगी रक्षा, बढ़ेगा प्यार

रक्षा बंधन पर भाई को दें अपने हाथों से बने ये हैंडमेड DIY गिफ्ट्स

5 शुभ योग में मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व, जानिए राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त

Varalakshmi vrat 2025: वरलक्ष्मी व्रत पर जानें महत्व, पूजा विधि और कथा

Aaj Ka Rashifal: धैर्य रखें, आज भाग्य देगा इन 3 राशियों का साथ, पढ़ें 08 अगस्त का दैनिक भविष्‍यफल

08 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

08 अगस्त 2025, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त