rashifal-2026

हनुमान जयंती पर त्रेतायुग जैसा दुर्लभ संयोग

Webdunia
इस हनुमान जयंती (15 अप्रैल) पर त्रेतायुग जैसा संयोग निर्मित हुआ है। उत्सव सिंधु और हनुमत उपासना कल्पद्रुम नामक ग्रंथों में स्पष्ट उल्लेख है कि हनुमानजी का जन्म 1 करोड़ 85 लाख 85 हजार 112 वर्ष पहले त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा, मंगलवार, चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे हुआ था। तिथि-वार और नक्षत्रों का ऐसा ही संयोग इस बार भी बन रहा है।

त्रेतायुग की तरह भगवान के जन्म के समय जैसा संयोग इस बार बन रहा है। इस बार चैत्र पूर्णिमा के साथ मंगलवार भी होगा। चित्रा नक्षत्र एक दिन पहले 14 अप्रैल को शाम 3.13 बजे लगेगा जो बुधवार सुबह 5.08 बजे तक रहेगा। सूर्य भी एक माह के लिए अपनी उच्च राशि मेष में 14 अप्रैल को शाम 7.32 बजे प्रवेश करेगा। शनि भी अपनी उच्च राशि तुला में विराजमान है।


FILE


शुभफलदायी रहेगी यह हनुमान जयंती
मंगलवार के शुभ संयोग में मनेगी हनुमान जयंत ी

इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र, हर्षल योग व बव करण के साथ आ रही है। पंचांगीय गणना के हिसाब से देखें तो तिथि, वार, नक्षत्र, योग व करण का यह संयोग आराधना की दृष्टि से श्रेष्ठ है। इस दिन से शुरू की गई हनुमान आराधना भक्तों को सुख-समृद्घि प्रदान करेगी। साथ ही शनि की ढैया व साढ़ेसाती से प्रभावित जातकों को लाभ होगा।

ग्रह गोचर में जब शनि, मंगल व राहु वक्री चल रहे हों तथा चैत्र मास में पांच मंगलवार का योग हो, ऐसे में मंगलवार के दिन पंचाग के पांच विशिष्ट योग में हनुमान जयंती का आना शुभ है। इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य का मंगल की राशि मेष में परिभ्रमण करना भी हनुमानजी की आराधना के लिए विशेष शुभ माना गया है।

अतः विभिन्न राशि के जातकों को इच्छित फल की प्राप्ति के लिए हनुमानजी की आराधना करना चाहिए।

मिलेगी ग्रह पीड़ा से शांति़ :- हनुमान जयंती पर हनुमानजी को चोला, लाल ध्वज, गुड़ का रोट (मीठी रोटी) चढा़ने, संन्यासियों को भोजन कराने, पीपल के वृक्ष को जल, पशु-पक्षियों को दाना-पानी अर्पित करने से जन्म कालिक शनि, मंगल तथा राहु की खराब स्थिति सुधरती है और ग्रह की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

विभिन्न राशि के जातकों के लिए सरल उपाय



FILE

मेष : हनुमंत स्तोत्र के 5 पाठ करें।

वृषभ : सुंदरकांड का पाठ करें।

मिथुन : अयोध्याकांड का पाठ करें।

कर्क : किष्किंधा कांड का पाठ करें।

सिंह : अरण्यकांड का पाठ करें।

कन्या : सुंदरकांड का पाठ करें।

तुला : बालकांड का पाठ करें।

वृश्चिक : राममंगलाशासनम्‌ का पाठ करें।

धनु : रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।

मकर : हनुमान चालीसा के 21 जाप करें।

कुंभ : हनुमान कवच का पाठ करें।

म‍ीन : हनुमान सौरठा का पाठ करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Christmas Day 2025: इस तरह करें क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी

माघ मेला 2026: स्नान की तिथियां और कल्पवास का महत्व जानें

Hanuman jayanti: तमिलनाडु में कब मनाएंगे हनुमान जयंती, जानिए महत्व

बृहस्पति का कर्क राशि में गोचर, 3 राशियों को वर्ष 2026 में रहना होगा संभलकर

Magh Mela 2026: माघ मेले में जा रहे हैं तो जानिए क्या करें और क्या नहीं

सभी देखें

नवीनतम

21 December Birthday: आपको 21 दिसंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 21 दिसंबर, 2025: रविवार का पंचांग और शुभ समय

21 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन, जानिए 5 दिलचस्प बातें

Weekly Horoscope 2025: साप्ताहिक राशिफल: 22 से 28 दिसंबर, साल का अंतिम चरण और क्रिसमस की खुशियां!

शुक्र का बृहस्पति की धनु राशि में गोचर: 5 राशियों पर होगा बहुत ही शुभ असर