राशिफल

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फरवरी 2025 का महीना खुशियां लेकर आ रहा है। इस माह में व्यापार में नई ऊंचाइयों को छूएंगे तथा धनलाभ भी होगा। यदि आप प्रॉपर्टी संबंधित व्यवसाय से जुड़े हैं तो आय के नवीन स्रोत भी बढ़ेंगे। इस समय प्रेम का महीना फरवरी चल रहा है तो इस समय जीवनसाथी को कुछ भेंट अवश्य ही दें, इससे आपसी प्यार बढ़ेगा। 9, 18, 24 फरवरी आपके लिए शुभ रहेंगे। इस समय लाल रंग के वस्त्र धारण तथा हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा। यदि नौकरीपेशा इस अवधि में अच्छी मेहनत करेंगे तो भविष्य में अच्छे तथा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। जिससे पदोन्नति और वेतनमान बढ़ने की संभावना है। इन दिनों माता के स्वास्थ्य में लापरवाही न बरतें और डॉक्टरी सलाह लें। यदि जरूरत हो तो आंखों की जांच भी कराएं। इस माह खान-पान और अच्छी जीवनशैली रखेंगे तो निश्चित तौर पर आप खुशियोंभरा जीवन व्यतीत करेंगे। साथ ही पारिवारिक सामंजस्य बनाए रखने से स्थिति सुखद बनी रहेगी। यदि प्रेम संबंध में हैं सोच-समझकर ही नजदीकियां बढ़ाएं। छात्र वर्ग तथा निवेश करने वाले इस माह सावधान रहें। कुल मिलाकर फरवरी का माह अच्छा रहने वाला है।