वृश्चिक राशि वालों के लिए मार्च माह में किसी खास व्यक्ति से जुड़ने के अवसर मिल सकते है या यदि आप सिंगल हैं, तो इस महीने शादी के योग बनेंगे। व्यापार तथा नौकरी के लिहाज से यह महीना चुनौतीपूर्ण रह सकता है। इस समय कार्यक्षेत्र में कुछ रुकावटें आने से मन अप्रसन्न रह सकता है, लेकिन आप अपनी मेहनत और लगन से इन चुनौतियों का सामना करके सफलता हासिल करेंगे। इस माह स्वास्थ्य का ध्यान तथा हार्ट संबंधी रोग को लेकर सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही घरेलू तनाव से दूरी बनाए रखें। नियमित व्यायाम और संतुलित आहार के जरिए परेशानियों को कम कर पाएंगे। इस माह घर वालों तथा प्रेम के बीच संतुलन स्थापित करने की जरूरत होगी। शेयर मार्केट, करियर, छात्र वर्ग, निवेश को लेकर यह महीना ठीक रह सकता है।