जब हो सूर्य तृतीयस्थ

करें माता-पिता से सद्व्यवहार

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
ND

सूर्य का तृतीय भाव में होना पराक्रम में वृद्धि करता है वहीं शत्रुओं का भी नाश करता है। तृतीय भाव भाई, साझेदारी, स्वर का भी माना गया है। इस भाव में अकेला सूर्य हो तो भाई से सहयोग दिलाता है व साझेदारी के मामलों में भी सफल रहता है।

ऐसे जातक के शत्रु नहीं होते। ऐसा जातक धनी, दीर्घायु होता है। इस भाव में सूर्य व नीच का मंगल हो तो भाइयों को नहीं होने देता और यदि किसी कारण हो भी तो सहयोग नहीं करते। ऐसा जातक साझेदारी के मामलों में भी नुकसान उठाता है।

ND
मंगल उच्च का सूर्य के साथ होने पर भाई-बन्धुओं से लाभ दिलाता है। यदि शनि सूर्य साथ हो तो भाइयों से विद्रोह कराता है। बुध साथ होने पर स्वप्रयत्नों से व्यापार में सफलता दिलाता है। गुरु के साथ सूर्य का होना शुभ फलदाई होगा।

ऐसा जातक अपने भाइयों, साझेदारों से भी लाभ पाता है। राहु साथ हो तो प्रबल रूप से शत्रुओं पर भारी पड़ता है, लेकिन तृतीय में होने से उसको भाई दोष भी लगता है। ऐसे जातकों के भाई की अकाल मृत्यु होने से बनता है।

सूर्य के साथ केतु हो तो पताका की तरह उसका वर्चस्व फहराता है। अशुभ होने से ऐसे जातक को माता-पिता की सेवा करना चाहिए व मामा की भी सहायता करता रहे। मद्यपान व बुरी आदतों से भी बचे। रोज प्रातः सूर्य को अर्घ्य दे।
Show comments

सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण 6 मिनट से ज्यादा, आधी धरती पर छा जाएगा अंधेरा

28 जुलाई से 13 सितंबर तक 5 राशियों का गोल्डन टाइम

शनि का मीन, राहु का कुंभ, केतु का सिंह और गुरु का मिथुन में गोचर होने से 3 राशियां ही रहेंगी बचकर

रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के नियम और सावधानियां

बुध का कर्क राशि में होगा उदय, 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत

06 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

06 अगस्त 2025, बुधवार के शुभ मुहूर्त

कब है कजली सतवा तीज, पूजा का शुभ मुहूर्त, क्या करते हैं इस दिन?

भविष्य मालिका: कलियुग चरम पर है, होगी महाप्रलय, वही लोग बचेंगे जो करेंगे ये 5 काम

क्या अगस्त में सच होगी बाबा वेंगा की 'डबल फायर' भविष्यवाणी? क्या हैं 'अनचाहे ज्ञान' और 'विभाजन' से जुड़े दावे