वृषभ लग्न : मेष राशि पर साढ़ेसाती-1

मध्य साढे़साती स्थान परिवर्तन कराएँ

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
ND
वृषभ लग्न वालों को मेष राशि पर शनि की साढे़साती मीन पर शनि के आने से शुरु होगी। शनि इस समय भाग्येश-कर्मेश होकर एकादश भाव से गोचर भ्रमण करेगा। इस समय व्यापार-व्यवसाय में उत्तम परिणाम मिलेंगे वहीं पिता का सहयोग भी मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्ति भी अनुकूल स्थिति पाएँगे। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। भाग्य भी साथ देगा। राज्य पक्ष में अनुकूल स्थिति का वातावरण रहेगा।

विद्यार्थी वर्ग के लिए समय सुखद कहा जा सकता है। सन्तान पक्ष का सहयोग भी रहेगा। आयु के मामलों में वृद्धि होगी। इस समय धन की स्थिति अनुकूल होने से बचत करना आगे चलकर लाभकारी रहेगा। शनि की दूसरी साढे़साती शनि के मेष राशि पर आने से शुरू होगी जो उसकी नीच राशि है। यहाँ पर शनि भाग्येश व कर्मेश नीच का होकर भ्रमण करने से भाग्योन्नति में बाधा धर्म-कर्म में आस्था की कमी रहेगी।

व्यापार-व्यवसाय में रूकावट, पिता के स्वास्थ्य में गडबडी रह सकती है। बाहरी संबंधों में दरार आ सकती है, यात्रा में नुकसान संभव है। विदेश यात्रा का योग टल सकता है। इस समय शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, नाना-मामा का सहयोग मिल सकता है।

ND
मुकदमें मे विजय हो सकती है। शनि के कुछ परिणाम मिले-जुले भी रहेंगे। शनि जब अन्तिम चरण में होगा तब लाभदायक समय आ जाएगा तो आपके कार्य बनने लगेंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी, शत्रु प्रभावहीन होंगे। विवाहितों के लिए यह समय ठीक नहीं कहा जा सकता। अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी या वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है या संबंध विच्छेद भी हो सकता है।

अविवाहितों के लिए विवाह में देरी का कारण भी बन सकता है। ऐसा स्थिति में शनि से संबंधित जैसे काला कंबल शुक्रवार को ओढ़कर दान देवें या सरसों का तेल एक कटोरी में भरकर अपना मुँह देख कर किसी डाकोतिया (जो शनि महाराज के नाम से दान लेते हैं) को शनिवार को दे दें।

शनि राज्य, व्यापार-व्यवसाय, पिता, नौकरी और राजनीति में सफलता का कारक रहेगा। इस समयावधि में आपके सारे गिले-शिकवे दूर हो जाएँगे। शनि जब हानिप्रद रहता है तब वह जन्म के समय नीच का हो या मंगल के साथ हो या दृष्ट हो या शत्रु क्षेत्री हो व इन्हीं की महादशा या इनमें से किसी की दशा-अन्तरदशा चल रही हो। अन्यथा शनि का दुषप्रभाव नहीं होता।

पं अशोक पवांर मयंक


Show comments

ज़रूर पढ़ें

क्या ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन से हो चुकी है तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत, इस तारीख तक मिट जाएगा पाकिस्तान

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

गुरु, राहु, केतु, सूर्य और बुध करेंगे इस सप्ताह राशि परिवर्तन, क्या होगा कुछ बड़ा?

भारत ने 7 जून तक नहीं किया पाकिस्तान का पूरा इलाज तो बढ़ सकती है मुश्‍किलें

पिशाच योग, खप्पर योग, षडाष्टक योग और गुरु के अतिचारी होने से होगा महायुद्ध?

सभी देखें

नवीनतम

शनि मंगल का षडाष्टक योग और खप्पर योग कब तक रहेगा, 4 राशियों को रहना होगा सतर्क

गर्मी में करें ये धार्मिक उपाय, मिलेगी तपती धूप में सकारात्मक ऊर्जा और शांति

राहु के कुंभ राशि में गोचर से देश और दुनिया में होंगे ये 5 बड़े बदलाव

2025 में कब मनाई जाएगी अपरा एकादशी, जानें पूजन के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

बलूचिस्तान कब तक होगा पाकिस्तान से अलग, जानिए ज्योतिष विश्लेषण