मेष लग्न: कन्या राशि पर साढ़ेसाती-6

प्रभाव व बचाव जानें

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
ND
मेष लग्न में शनि की साढ़ेसाती सिंह पर शनि के आने से प्रथम ढैया का प्रारंभ हो जाता है। प्रथम साढ़ेसाती में शनि अपने पिता सूर्य की राशि में होता है जो शनि की शत्रु राशि है। इस ढा़ई वर्ष में पढा़ई में मन नहीं लगता, संतान को कष्ट, प्रेम संबंधित मामलों में कष्ट रहता है। मानसिक चिंता भी घेरे रहती है।

अगर विवाहित हैं तो अपने जीवन साथी की सलाह लेकर चले काफी रहत पाएँगे। आर्थिक मामलों में कष्ट जरूर रहेगा लेकिन पूर्ति भी होगी। वाणी से नम्र होना ही लाभ का सौदा रहेगा, कुटुंब के व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा। शनि की दूसरी साढ़ेसाती बुध की राशि कन्या पर मित्र होने से शत्रु पक्ष से राहत पाएँगे, नाना-मामा का सहयोग मिलेगा व रूका पैसा मिलने की उम्मीद रहेगी।

ND
इस समय वाहनादि सावधानी से चलाएँ, स्वास्थ का ध्यान अवश्य रखें। चोट आदि लगने का डर रहेगा या लग भी सकती है। बाहरी मामलों में संभल कर चलें, यात्रा में भी सावधानी रखें। यदि आप विदेश में रहते हैं तो काफी सावधानी रखें। भाईयों का सहयोग मिलेगा, शत्रु कष्ट से बचे रहेंगे।

शनि का अंतिम ढैया सप्तम भाव पर शुक्र की राशि तुला पर उच्च के शनि होने से अविवाहितों का विवाह होगा, जीवन साथी की हालत में सुधार पाएँगे। पिता का सहयोग भी रहेगा, आय के मामलों मे सफलता मिलेगी। दैनिक व्यवसाय से जुडे व्यक्ति भी लाभान्वित होंगे।
तृतीय भाग्य भाव पर सम दृष्टि पडने से भाग्य में मिले-जुले परिणाम रहेंगे। लग्न पर नीच दृष्टि पडने से मानसिक बैचेनी भी महसूस करेंगे, स्वास्थ नरम-गरम रहेगा। किसी भी तरह का कोई जोखिम ना लेवें। शनि की दशम दृष्टि चतुर्थ भाव पर सम पडने से पारिवारिक मामलों में सम स्थिति बनी रहेगी। मकान सबंधित चर्चा हो सकती है।

- यदि किसी को शनि का कुप्रभाव रहे तो वो प्रति शनिवार एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर अपना मुँह देखें व वह तेल किसी - डाकोतिया या माँगनें वाले को दें। काला कम्बल एक दिन उपयोग करके किसी वृद्घ को दे दें।
- नौ बादाम बहते जल में बहावें।
- शनि की साढे़साती के समय जितनी बार शनि अमावस्या आवें उस समय काला सुरमा एक शीशी में भरकर अपने ऊपर से नौ बार उतार कर कही सुनसान जगह गाड़ देवें। इस प्रकार शनि पिड़ा कम होगी।
Show comments

Magh mah gupt navratri 2025: माघ माह की गुप्त नवरात्रि में करें 5 अचूक उपाय, जीवन के हर संकट हो जाएंगे दूर

सनातन में क्या है शंकराचार्य का दर्जा, कितने होते हैं शंकराचार्य, कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत और किसे मिलता है ये पद

बृहस्पति होंगे 3 गुना अतिचारी, धरती का सुख चैन छीन लेंगे, 3 राशियों को करेंगे परेशान और 3 राशियों की किस्मत चमक जाएगी

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है? जानें कैसे मनाएं सरस्वती जयंती

gupt navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में कौनसी साधना करना चाहिए?

क्या कहते हैं विराट कोहली के सितारे, प्रदर्शन में होगा सुधार और क्या हो पाएगी वापसी?

राजनीति में आसान नहीं है राहुल गांधी की राह, जानिए क्या कहते हैं सितारे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण कुंडली से जानें उनकी सरकार का भविष्य, चलेगी या जाएगी

माघ गुप्त नवरात्रि पर जानें महत्व, विधि और 10 खास बातें

मां सरस्वती को वसंत पंचमी पर चढ़ाते हैं गुलाल, जानें इसका महत्व