आगे पढ़ें क्या हैं सुंदरता पाने के उपाय...
सूर्य को तेज का प्रतीक माना गया है इसलिए सूर्य आराधना करने वालों को भी सुंदरता और यौवन का वरदान मिलता है। विश्व के सबसे प्रसिद्ध सूर्य उपासक कर्ण की सुंदरता और तेज की महिमा महाभारत में भी लिखी है।
सुंदरता और तेज पाने के अभिलाषियों को सूर्य की आराधना करनी चाहिए और कांसे के लोटे में सूर्य को नित्य जल अर्पण करना चाहिए।
सूर्योदय के समय किसी पवित्र नदी में कमर तक पानी में खड़े हो सूर्यदेव को अंजुली भर कर अर्ध्य दें और उनकी उपासना करने से भी तेज बढ़ता है।
किसी शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर नहाकर साफ वस्त्र पहनें और इसके बाद केसर का तिलक लगाएं। अब पूर्व दिशा की ओर मुख कर कुश के आसन पर बैठ जाएं।
अब स्फटिक या सफेद हकीक की माला से आगे लिखे मंत्र की 11 माला का जप करें।
मंत्र इस प्रकार है : - ॐ ऐं सौंदर्य सिद्धि ऐं ॐ। जप की समाप्ति के बाद इस माला को एक सफेद कपड़े में लपेट कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इस टोटके का प्रभाव आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा।
( समाप्त)