* बुध के अशुभ लक्षण दिखाई दें तो करें ये आसान उपाय... बुध के अशुभ होने के लक्षण :- * बुध जब अशुभ फल देता है, तो जातक के दांत झड़ने लगते है। * बोलते समय जातक हकलाने लगता है। * सूंघने की शक्ति क्षीण होने लगती है। * संभोग शक्ति क्षीण हो जाती है। बुध के सरल उपाय : * बुधवार का व्रत रखें। * दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। * साबुत हरे मूंग का दान करें। * पन्ना या हरा ऑनेक्स कनिष्ठिका में धारण करें। * हिजड़ों को हरे वस्त्र एवं हरी चूड़ी का दान करें। ALSO READ: बुध ग्रह : जानिए, प्रभाव एवं शुभता के सरल उपाय