Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बस दूध से भरा एक गिलास रखें सिरहाने, फिर देखें कौन रोक सकता है आपको अरबपति होने से

Advertiesment
हमें फॉलो करें बस दूध से भरा एक गिलास रखें सिरहाने, फिर देखें कौन रोक सकता है आपको अरबपति होने से
यह एक तांत्रिक उपाय है, जिसे आप रविवार के दिन आज़माकर अपार धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य और संपन्नता को पा सकते हैं। 
   
रविवार को सोते समय एक गिलास में दूध भरें, और दूध से भरे इस गिलास को, सिरहाने रखकर सो जाएं 
 
गिलास रखते वक्त सावधानी रखें, ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए।  
         
सुबह उठकर, नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं,इसके बाद इस दूध को ले जाकर,किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। 
 
प्रत्येक रविवार ये टोटका दोहराएं,आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी, अगर नकरात्मक शक्तियां हुई, तो उनका असर खत्म होगा और समस्त कार्यों में सफलता मिलेगी। विशेषकर धनवान होने केलिए इसे अत्यंत असरकारी टोटका माना गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Akshaya Tritiya Pooja Vidhi : अक्षय तृतीया पूजा की इससे सरल विधि आपको कहीं नहीं मिलेगी