Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

29 नवंबर को है काल भैरव अष्टमी, 5 नींबू के इस तांत्रिक उपाय से भाग जाएगी हर बाधा, पढ़ें और भी उपाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें 29 नवंबर को है काल भैरव अष्टमी, 5 नींबू के इस तांत्रिक उपाय से भाग जाएगी हर बाधा, पढ़ें और भी उपाय
शिवपुराण के अनुसार शिवजी का एक महत्वपूर्ण अवतार है भैरव। भैरव भगवान की कृपा से बड़ी से बड़ी बाधा दूर हो सकती है। तंत्र शास्त्र में भैरव नाथ की पूजा विशेष रूप से की जाती है। तंत्र में बताए गए उपायों से धन संबंधी परेशानियां से छुटकारा मिल सकता है। 29 नवंबर को काल भैरव अष्टमी है। भैरव बाबा के कुछ खास तांत्रिक उपाय...
 
पहला उपाय
 
लगातार पांच गुरुवार तक भैरवजी को पांच नींबू चढ़ाएं और परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें। ध्यान रखें यह उपाय बिना बाधा के करना है। पांच गुरुवार लगातार करें।
 
दूसरा उपाय
 
बुधवार को सवा किलो जलेबी भैरव नाथ को चढ़ाएं। इसके बाद ये जलेबी कुत्तों को खिला दें। इससे कुंडली के सभी ग्रह दूर हो सकते हैं।
 
तीसरा उपाय
 
हर रविवार अपने शहर के रेल्वे स्टेशन पर जाकर किसी बीमार या गरीब को धन और खाने की चीजों का दान करें। इससे बड़ी-बड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
 
चौथा उपाय
 
बुधवार को सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काली उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरव भगवान के मंदिर में चढ़ा दें। भगवान से अपनी मनोकामना कहें। इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।

यह सभी उपाय या तो भैरव अष्टमी के दिन करना शुभ है या फिर दिए गए दिन के अनुसार करें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दू धर्म के अनुसार होते हैं ये 5 तरह के पापी, इनसे बचकर रहें