विवाह बाधा निवारण मुक्ति के लिए खास दीपावली मंत्र

दीपावली के दिन विवाह बाधा से मुक्ति के लिए जपें यह मंत्र

पं. उमेश दीक्षित
विवाह न होना और यदि विवाह हो गया है तो दांपत्य जीवन सुखमय न बीता पाना। गृह कलह के कारण विवाह टूटना आदि सभी वैवाहिक जीवन के बाधाओं को दूर करने के लिए स्त्री और पुरुषों के लिए अलग-अलग मंत्र जप का विधान है।

कुंडली के योग अनुसार यहां कुछ मंत्र दिए जा रहे हैं जिनका जप करके तुरंत ही उपरोक्त समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है।

अगले पन्ने पर, यदि टूट रहा है गृहस्थ जीवन तो जपें यह मंत्र...

FILE


जिन स्त्रियों की जन्मकुंडली में वैधव्य योग हो या गृहस्थ जीवन टूटने की संभावना हो, तो उन्हें निम्न मंत्र का जप करना चाहिए। श्रद्धापूर्वक मंत्र जप किए जाने से निश्चित ही दांपत्य जीवन बचा रहेगा और जीवन में सुख आएगा।

जप नियम : दीपावली से निम्न मंत्र की एक माला पूर्व मुखी हो पति के चित्र के सामने शुद्धावस्था में नित्य जपें।

मंत्र : ॐ ॐ ह्रीं ॐ क्रीं ह्रीं ॐ स्वाहा ।

अगले पन्ने पर, जिन कन्याओं के विवाह में हो बाधा, तो जपें यह मंत्र

FILE


जिन कन्याओं के विवाह होने में बाधा आ रही हो, रिश्ते आते हैं लेकिन संबंध जम नहीं पाता, कुंडली के योग या शत्रुओं के कारण भी कई दफे संबंध जमते-जमते टूट जाते हैं। ऐसे में यह मंत्र जपें...

जप नियम : ऐसी कन्याएं पवित्र अवस्था में आसन पर लाल वस्त्र का प्रयोग करते हुए निम्न मंत्र का जाप नित्य करें।

मंत्र : देहि मे आरोग्यं देहि मे परमं सुखम। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विशो जही। ।

अगले पन्ने पर, जिन पुरुषों का विवाह नहीं हो रहा, वे जपें यह मंत्र..

FILE


ऐसे पुरुष जिनका विवाह नहीं हो रहा है। विवाह में देरी हो रही हो। रिश्ते आते हैं, लेकिन संबंध जम नहीं पाता, कुंडली के योग या शत्रुओं के कारण भी कई दफे संबंध जमते-जमते टूट जाते हैं। ऐसे में वे पुरुष यह मंत्र जपें...

जप नियम : पवित्र रहकर अच्छे से साफ-सुधरे आसन पर बैठकर विधि-विधान से निम्न मंत्र की एक माला नित्य करें।

मंत्र : ॐ कामदेवाय विद्‍महे पुष्प बाणाय धीमहि तन्नो अनंग: प्रचोदयात ।

अगले पन्ने पर, कुंडली के बाधाओं से मुक्ति के लिए यह मंत्र जपें..

FILE


किसी-किसी की कुंडली में कई ग्रह अस्त, वक्री या शत्रु राशि में रहते हैं। ऐसे में किस-किस का इलाज करें, समस्याओं का निदान संभव नहीं। सभी तरह के कुंडली दोष के लिए निम्न मंत्र का जप करें, निश्चित सफलता मिलेगी।

जप नियम : निम्न मंत्र का दीपावली की रात्रि को विधि-विधानपूर्वक यथाशक्ति 10,000 जप करें। फिर नित्य एक माला करने से ग्रह पीड़ाएं दूर की जा सकती हैं।

मंत्र : ॐ नमो भास्कराय मम सर्व ग्रहाणां पीड़ानाशनं कुरु कुरु स्वाहा। ।

अगले पन्ने पर, गृह कलह और दरिद्रता दूर करें इस मंत्र से..

FILE


कई घरों में कलह, भय, बाधा, बेचैनी, धन हानि, दरिद्रता आदि रोग रहते हैं। इसके कारण जीवन दुखमय बन जाता है। सभी दुखों से छुटकारा पाने के लिए यह मंत्र नित्य जपें..

जप नियम : पवित्र होकर किसी कुश के आसन पर बैठक ‍विधि-विधान से निम्न मंत्र का जप श्रद्धापूर्वक करें तो लाभ होगा।

मंत्र : ॐ ह्रीं दुर्वत्तानामशेषाणां बल हानि करं परम्। रक्षा भूत पिशाचानां पठनोदय नाशनम् ह्रीं ॐ । ।

नोट : उक्त मंत्रों को जपते वक्त सभी तरह की पवित्रता और उच्चारण की शुद्धता रखना जरूरी है। जप का समय निश्चित हो तथा बैठक स्थान उत्तर या पूर्व मुखी हो। श्रद्धा और विश्वास हो, तभी कार्य करने से सफलता मिलती है। उक्त सभी के संबंध में किसी जानकार पंडित से सलाह लें ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन करें 5 अचूक उपाय, लक्ष्मी आएगी आपके द्वार

Bhagwat katha benefits: भागवत कथा सुनने से मिलते हैं 10 लाभ

Chanakya niti: चाणक्य के अनुसार इन 5 गुणों वाले लोग जल्दी बन जाते हैं धनवान

Dhan yog in Kundali : धन योग क्या है, करोड़पति से कम नहीं होता जातक, किस्मत देती है हर जगह साथ

Vastu Tips : घर में जरूर रखना चाहिए ये 5 वस्तुएं, किस्मत का ताला खुल जाएगा

सभी देखें

नवीनतम

01 मई 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोने के अलावा भी खरीद सकते हैं ये 5 चीजें

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन करें 5 अचूक उपाय, लक्ष्मी आएगी आपके द्वार

May Birthday Horoscope: यदि आप मई में जन्मे हैं, तो जान लें अपने बारे में खास बातें

May 2024 Monthly Horoscope: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मई का महीना, पढ़ें मासिक राशिफल