शत्रुओं का नाश करेंगे माता कात्यायनी के मंत्र

भगवती काली के खास मंत्र

पं. उमेश दीक्षित

चैत्र नवरात्रि 2014 : षष्ठी तिथि

FILE


षष्ठी तिथि की अधिष्ठात्री देवी माता कात्यायनी हैं। शत्रु नाश तथा मोक्ष-शांति देने के लिए माता प्रसिद्ध हैं। इनकी कृपा पाने के लिए निम्न मंत्र जपें-

(1) ' ॐ कात्यायन्यै नम:।'

या

(2) ' ॐ क्रीं कात्यायनी क्रीं नम:।'


FILE


जिन कन्याओं के लिए योग्य वर न मिल रहे हो, वे खुद या विद्वान पंडित से जप करवाएं

मंत्र

या देवि सर्व भूतेषु बुद्धि पति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:। ।

या

माता भुवनेश्वरी का चि‍त्र या यंत्र सामने रखकर रक्तपुष्प से पूजन करें। यदि चित्र में यंत्र उपलब्ध न हो तो देवी माता दुर्गाजी का चित्र रखकर निम्न मंत्र की 51 माला नित्य जपें, मनोवांछित प्राप्ति होगी। साथ ही ऐश्वर्य प्राप्ति होगी।

मंत्र

' ॐ ह्रीं नम:।।'

FILE


माता कात्यायनी वस्तुत: काली का ही रूप हैं, लेकिन उनका ध्यानस्वरूप माता दुर्गा की तरह है। जाने-अनजाने जीवन में कई शत्रु उत्पन्न हो जाते हैं। जिनका निवारण माता काली की पूजन-अर्चन तथा मं‍त्र जप से हो जाता है। भगवती काली शांति तथा मोक्ष देने वाली हैं। मंत्र निम्नलिखित हैं-

(1) ' ॐ क्रीं नम:।।' 51 माला नित्य जपें।

(2) ॐ क्लीं क्लीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं महाकालि।
क्लीं क्लीं क्लीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं स्वाहा।।

एक माला नित्य जप कर रक्तपुष्पों से अर्चन करें तो काली वरदायी होती हैं। एकांत आवश्यक है, भय न करें।

(3) ' ॐ क्रीं भद्रकाली क्रीं स्वाहा।' भी जपा जा सकता है। नित्य 11 माला जपें, बाकी पूर्ववत् है ।

कई बार किसी ऐसी जगह ठहरना पड़ जाता है, जहां भय लगता हो, असुरक्षा हो। नित्य एक माला जपें तथा जहां भय हो, वहां अपने हृदय पर हाथ रखकर 21 बार जपें।

' परमात्मन परब्रह्म मम् शरीरं।
पाहि पाहि कुरू कुरू स्वाहा।।'



वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

ज़रूर पढ़ें

कब से प्रारंभ हो रहे हैं श्राद्ध पक्ष और कब है पितृपक्ष की सर्वपितृ अमावस्या?

भादो माह में क्या नहीं खाना चाहिए और क्या करना चाहिए?

अगस्त में सितारों का खेल: इस हफ्ते आपके जीवन में क्या-क्या होगा?

11 से 17 अगस्त का साप्ताहिक पंचांग, जानें नए सप्ताह के शुभ मुहूर्त

बुध का कर्क राशि में उदय, 5 राशियों को रहना होगा संभलकर

सभी देखें

नवीनतम

बुध ग्रह का कर्क राशि में मार्गी गोचर, 3 राशियों के लिए है शुभ

हेरम्ब, भादो तथा बहुला चतुर्थी आज, जानें कैसे करें पूजन, महत्व और मुहूर्त

Aaj Ka Rashifal: खुशियां दस्तक दे रही हैं, स्वागत कीजिए 12 अगस्त के दिन का, पढ़ें अपना राशिफल

12 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

12 अगस्त 2025, मंगलवार के शुभ मुहूर्त